माउंटआबू। राजस्थान में कड़ाके की ठंड जोर पकड़ने लगी है और राज्य के पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंटआबू में रविवार सुबह कड़ाके की ठंड एवं कोहरे से लोग परेशान रहे।
माउंटआबू में न्यूनतम तापमान तीसरे दिन भी एक डिग्री सेल्सियस पर अटका रहा जिससे लोग कड़ाके की ठंड में ठिठुरने लगे वहीं कोहरा छाया रहा जो दिन चढऩे के बाद धीरे-धीरे समाप्त हो गया।
सुबह सर्दी के तीखे तेवरों से बचने को लोग दिन चढऩे के बाद ही अपने घरों से बाहर निकले। शाम को फिर से सर्द हवाओं के चलने से लोग जल्दी ही अपने आशियानों की ओर लौट गए। सर्दी से निजात पाने को जगह-जगह अलाव तापने का सिलसिला भी जारी रहा।
माउंटआबू में कड़ाके की ठंड से निजात पाने के लिए टाइगर ग्रुप के द्वारा रविवार को ग्रुप अध्यक्ष योगेश आदिवाल की देखरेख में देलवाड़ा लाल मंदिर के समीप आदिवासी बच्चों को गर्म कपड़े स्वेटर, टोपी, हाथ के दस्ताने के साथ टॉफी, बिस्किट आदि वितरित किए गए।
नक्की झील में डूबने से महिला की मौत
पर्यटन स्थल माउंट आबू में रविवार को नक्की झील में डूबने से एक महिला की मौत हो गई।थाना अधिकारी किशोर सिंह भाटी ने बताया कि अंबालाल बागरी अनादरा स्थित धानपुर निवासी हाल माउंट आबू ने थाने में इस आशय की शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पत्नी शारदा (27) नक्की झील परिक्रमा पथ पर झील की सुरक्षा दीवार पर बैठकर चना मसाला बेच रही थी कि अचानक उसे मिर्गी का दौरा पड़ गया। जिससे वह नक्की झील में गिरकर डूब गई। महिला को झील से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुकी थी।