बारां में साढ़े चार करोड़ रुपए की लागत से बनेगा स्थाई हेलीपैड

बारां। राजस्थान के बारां जिले में शीघ्र ही स्थाई हेलीपैड की सुविधा मुहैया होगी। इसके लिये जिला प्रशासन ने भूमि चयन की तैयारियां के साथ ही बटावदा में 1.60 हेक्टेयर भूमि आवंटित कर दी है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसके तहत सार्वजनिक निर्माण विभाग ने साढ़े चार करोड़ रुपये की लागत का निर्माण प्रस्ताव कलेक्टर के माध्यम से सरकार को भेजा हैं। स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

वर्तमान में बारां जिले में स्थाई हेलीपैड की सुविधा केवल एनटीपीसी अंता और कवाई स्थित अडाणी प्लांट में ही उपलब्ध है। वीवीआईपी दौरों के लिये अस्थाई हेलीपैड बनाने पर होने वाले खर्च की बचत होगी। साथ ही, यह सुविधा मेडिकल इमरजेंसी में विशेष रूप से महत्वपूर्ण साबित होगी। एयर एम्बुलेंस सेवा भी उपलब्ध रहेंगी। एयर टैक्सी सेवा शुरू होने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि सरकार ने वर्ष 2024-25 के बजट सत्र में प्रदेश के सभी जिलों में स्थाई हेलीपैड बनाने की घोषणा की थी, जिसके तहत बारां जिला मुख्यालय पर इस परियोजना को प्राथमिकता दी गई है।