अजमेर। राजस्थान राज्य में पेट्रोलियम पदार्थों पर वैट को लेकर राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की ओर से चल रहे आंदोलन के समर्थन में रविवार को शहर और गांव में पेट्रोल पंप सुबह 10 सें दोपहर 2 बजे तक बंद नजर आए। कंपनी संचालित तथा निजी कंपनियों के पंप चालू होने से उन पर वाहन चालकों की भीड देखी गई।
आरपीडीए अजमेर ईकाई के सचिव राकेश विजयवर्गीय ने बताया कि सोमवार को भी अजमेर जिले के सभी पंप सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक यानी 4 घंटे बंद रहेंगे। इस दौरान बिक्री बंद रहेगी।
प्रदेश स्तर पर संगठन ने अन्य जिलों में सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे यानी 12 घंटे बंद का आवाहन किया है, लेकिन अजमेर संगठन ने आमजन की तकलीफों को देखते हुए सिर्फ 4 घंटे सांकेतिक बंद का घोषणा की है। पेट्रोलियम डीलर्स को राज्य सरकार तक अपनी पीड़ा पहुंचाने के लिए बंद जैसा कदम उठाने को मजबूर होना पडा है।