अजमेर। राजस्थान के अजमेर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग संयुक्त निदेशक कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुनील जैन को बुधवार को सात हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार परिवादी द्वारा दी गई शिकायत में कहा कि उसकी बकाया जीपीएफ भुगतान की एवज में आरोपी सहायक अधिकारी सुनील जैन उससे आठ हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा है।
शिकायत के सत्यापन के बाद आज ब्यूरो टीम ने बताया को उपाधीक्षक अतुल साहू के नेतृत्व में ट्रैप की कार्रवाई करते हुए सुनील जैन को सात हजार रुपए की रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार किया।