राजगढ़ धाम पर फाग महोत्सव व रविवारीय मेले में उमड़े श्रद्धालु


अजमेर
। श्री मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ पर शनिवार रात को मुख्य उपासक चंपालाल महाराज के सान्निध्य में फागोत्सव व होली का आयोजन किया गया। महोत्सव में श्रद्धालु, भक्त मंडल के सदस्यों ने भक्ति रस का आनंद लिया। महोत्सव का शुभारंभ महाराज ने विधिवत पूजा-अर्चना व दीप प्रज्वलित कर श्रद्धालुओं को होली पर्व की शुभकामनाएं देकर किया।

धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि झुंझुनूं भैरव भक्त मंडल की टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। महोत्सव के आरंभ में बांसुरी वादन से निकली स्वर ल​हरियों ने माहौल को भक्तिमय कर दिया। भावविभोर श्रद्धालू तालियां बजाकर झूम उठे।

मंजीरा, चंग की थाप पर शेखावाटी क्षेत्र का विशेष होली नृत्य प्रस्तुत किया गया। गेर नृत्य खास आकर्षक का केन्द्र रहा जिसमें फाग महोत्सव जीवंत हो उठा। भैरव धाम में देर रात तक महोत्सव की धूम रही व मंदिर परिसर भजनों से गूंजता सुनाई पडती रही।

फागोत्सव में झुंझुनूं के देशराज दिनेश कुल्हरी, कप्तान रामनिवास, अजय बुडानिया, विजय हिंद जालमपुरा ने प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। महोत्सव के समापन पर चंपालाल महाराज ने आगंतुक अतिथियों व श्रद्धालुओं को रसायनिक कलर तथा नशीले पदार्थों को त्यागने का संकल्प दिलाया।

भैरव धाम पर रविवार को मुख्य उपासक ने सुबह बाबा भैरव मां कालिका में सर्वधर्म मनोकामना पूर्ण स्तंभ की पूजा अर्चना की। इसके बाद श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में प्रवेश दिया गया। धाम पर प्रदेश भर से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने नशामुक्ति का संकल्प लिया। बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, तम्बाकू, शराब को बाबा के चरणों में छोड़ा। श्रद्धालुओं ने ज्योति के दर्शन किए और मत्था टेककर एवं मनोकामना पूर्ण स्तंभ की परिक्रमा लगा कर सुख-समृद्धि की कामना की।