अजमेर : सेंट्रल यूनिवर्सिटी में लद्दाख की छात्रा ने की सुसाइड, छात्रों का हंगामा


अजमेर।
राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रही एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा लद्दाख की रहने वाली थी। इस घटना के बाद से यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्र आंदोलन पर उतर आए। छात्रों का आरोप है कि छात्रा को समय पर उपचार मिल जाता तो उसे बचाया जा सकता था। बताया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी कैंपस में सुसाइड की यह चौथी घटना है।

अजमेर जिले के बांदरसिंदरी थानाक्षेत्र स्थित केन्द्रीय विश्वविद्यालय के बी-1 छात्रावास के कमरा नंबर 31 में लद्दाख निवासी छात्रा फुंसुक डोलमा ने अज्ञात कारणों से बुधवार देर रात फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। उधर सहपाठी छात्रों का कहना है कि पता चलते ही कमरे का गेट तोडकर उसे आनन फानन फंदे से नीचे उतारा गया। तब तक उसकी सांस चल रही थी। कैंपस में उपलब्ध एम्बूलेंस को काल किया गया लेकिन कोई सुनने वाला नहीं था। यहां तक की कैंपस के स्वास्थ्य केन्द्र में नर्स तक ड्यूटी के बावजूद उपलब्ध नहीं हुई। निजी वाहन से छात्रा को अस्पताल पहुंचाया गया।

यूनिवर्सिटी के छात्रों ने ही विश्वविद्यालय प्रबंधन सहित बांदरसिंदरी थानापुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे किशनगढ़ के राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया। इससे पहले शव परीक्षण कर चिकित्सकों ने फुंसुक डोलमा को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतका के परिजनों के आने पर शव का पोस्टमार्टम करा शव उन्हें सुपुर्द किया जाएगा। इस बीच आंदोलनकारी छात्रों का कहना है कि इस मामले की इस सारे घटनाक्रम की सात दिन के भीतर निष्पक्ष जांच कराई जानी चाहिए साथ ही प्रतिदिन की अपडेट से उन्हें अवगत कराया जाए। इस बारे में यूनिवर्सिटी के वीसी से संपर्क का प्रयास किया गया पर वे उपलब्ध नहीं हुए।

एनईपी वर्षगांठ पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित

राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय की ओर से नई शिक्षा नीति (एनईपी) -2020 की तीसरी वर्षगांठ पर जयपुर में 28 जुलाई को आयोजित कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। अजमेर जिले के बांदरसिंदरी स्थित राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय की ओर से कार्यक्रम स्थगन सूचना में अपरिहार्य कारण का हवाला दिया गया है। जल्द ही नवीन तारीख का ऐलान किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय परिसर के छात्रावास में बीती रात लद्दाख की पीएचडी की छात्रा की आत्महत्या की घटना के बाद प्रबंधन और छात्रों में उपजे विवाद के कारण कार्यक्रम स्थगित किया गया है।

छात्र सुबह से ही वी वांट जस्टिस की मांग के साथ धरने पर हैं और विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय ने नई शिक्षा नीति की तीसरी वर्षगांठ आयोजन की जानकारी मीडिया से साझा की थी और बीती रात ही छात्रा आत्महत्या घटित हो गई।

अजमेर जिले में विभिन्न हादसों में दो व्यक्तियों की मौत

अजमेर जिले के किशनगढ़ तथा बांदरसिंदरी थाना क्षेत्रों में आज अलग अलग हादसों में दो लोगों की अकाल मृत्यु हो गई।किशनगढ़ शहर के गांव बरना निवासी मुकेश रैगर (35) की कुएं में आज शव तैरता मिला। मृतक मुकेश बुद्धवार शाम से लापता था, जिसे ढूंढने का काम जारी था कि आज कुएं से शव बरामद हुआ।

दूसरा सड़क हादसा बांदरसिंदरी थानाक्षेत्र में घटित हुआ। जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दातारसिंह (55) की मृत्यु हो गई। दोनों मृतकों को थानाक्षेत्रों की पुलिस ने किशनगढ़ के राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया। पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी है।