अजमेर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि पुरानी मण्डी, चूड़ी बाजार और डिग्गी बाजार में महिलाओं के लिए ‘पिंक टॉयलेट’ शीघ्र बनाए जाएं।
देवनानी ने अजमेर शहर के निकासी प्रणाली को सुधारने के लिए जिला प्रशासन द्वारा बनवाई जा रही रिपोर्ट 15 जनवरी तक तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही कचहरी रोड़ सड़क निर्माण से संबंधित कार्य 31 दिसम्बर तक पूर्ण करने को कहा।
उन्होंने रविवार को सर्किट हाउस में कलक्टर लोक बन्धु, नगर निगम आयुक्त देशलदान एवं अजमेर विकास प्राधिकरण आयुक्त नित्या के से शहर के विकास एवं विभिन्न कार्यों को लेकर चर्चा की।
देवनानी ने नगर निगम को निर्देश दिए कि शहर के सबसे भीड़भाड एवं व्यस्त मार्केट चूड़ी बाजार, पुरानी मण्डी एवं डिग्गी बाजार में पूरा दिन महिलाओं का आना-जाना रहता है। यहां महिला टॉयलेट नहीं होने से महिलाओं को बहुत परेशानी उठानी पड़ती है। इन क्षेत्रों में यथा शीघ्र स्थान चिन्हित करके महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट बनाए जाएं। निगम के अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में जल्द कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम को हस्तांतरित करें कॉलोनियां
देवनानी ने फॉयसागर रोड एवं शहर की विभिन्न कॉलोनियों को नगर निगम क्षेत्राधिकार में हस्तांतरित किए जाने संबंधी कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि नगर निगम के क्षेत्राधिकार से बाहर की कॉलोनियों को जल्द निगम को हस्तांतरित किया जाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार 20 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले नालो के टेण्डर एवं अन्य कार्यवाही जल्द की जाए। इससे संबंधित कार्यवाही एक सप्ताह में पूरी की जाए।
माकड़वाली फल एवं सब्जी मण्डी जल्द शुरू करवाएं
उन्होंने अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन भी सड़कों, नालों एवं अन्य विकास कार्यों के टेण्डर, वर्क ऑर्डर एवं अन्य औपचारिकताएं पूरी हो गई है। उनके काम जल्द शुरू किए जाएं। उन्होंने जिला कलक्टर को निर्देशित किया कि माकड़वाली चौराहे पर बनी सब्जी मण्डी को उसके विभिन्न स्टेक होल्डर से बातचीत कर जल्द शुरू किया जाएं।
फॉयसागर की हाथीखेड़ा स्थित पाल की मरम्मत जल्द करवाई जाए। चौरसियावास तालाब से अतिक्रमण हटाया जाएं। देवनानी ने निर्देश दिए कि लोहागल तिराहे से जनाना अस्पताल तक सड़क को चौड़ा करने एवं मरम्मत के प्रस्ताव तैयार किए जाएं। उन्होंने सांइस पार्क के कामकाज की भी समीक्षा की।
अजमेर उत्तर के 143 जोन में 48 घण्टे में पानी
विधानसभा अध्यक्ष ने अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में पेयजल आपूर्ति की समीक्षा की। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि 146 में से 143 जोन में 48 घण्टे में पानी आ रहा है। कोटड़ा, पृथ्वीराज नगर एवं लोहागल में सर्विस रिजर्वायर के लिए भूमि आवंटित हो चुकी है। आईटी पार्क के लिए भूमि आवंटित हो चुकी है। शीघ्र ही रीको द्वारा डिमाण्ड राशि जमा करवाकर इसका कब्जा ले लिया जाएगा। आगरा गेट से महावीर सर्किल तक सड़क की चौडाई हेतु बीएसएनएल कार्यालय की दीवार को अन्दर करने के लिए कार्यवाही तेज करने के भी निर्देश दिए गए।
देवनानी ने अजमेर उत्तर में वार्ड 9 में झूलेलाल मंदिर सामुदायिक भवन के पास वाली गली में 5.50 लाख रुपए की लागत के सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ भी किया।