प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए 12 मार्च तक आवेदन आमंत्रित

अजमेर। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अन्तर्गत पॉयलेट प्रोजेक्ट फेज द्वितीय के तहत अजमेर जिले के लिए आवंटित 115 अवसरों के लिए 14 फरवरी से 12 मार्च तक पंजीयन प्रक्रिया जारी है। इसके तहत पंजीयन करने के लिए pminternship.mca.gov.in पोर्टल पर योग्य अभ्यर्थी अपना पंजीयन लॉग इन से करवा सकते है।

औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान के उपनिदेशक अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि योग्य बेरोजगार अभ्यर्थी की आयु 21 से 24 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। पंजीयन के लिए योग्यता 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा, डिग्री अथवा आईटीआई उत्तीर्ण है। पारिवारिक आय 8 लाख से कम हो। साथ ही साथ उनका परिवार का कोई सदस्य राज्य कर्मचारी नहीं हो। वे आवेदन कर इस योजना का लाभ उठा सकते है।

इस योजना के तहत चयनित अभ्यर्थियों को इंटर्नशिप के दौरान 12 माह के लिए प्रतिमाह 5 हजार रुपए की वृत्तिका देय होगी। एकमुश्त 6 हजार रुपए दिए जाने भी प्रस्तावित है। शर्मा ने इच्छुक योग्य बेरोजगार अभ्यर्थियों को इस योजना के तहत लाभ अर्जित करने का आह्वान किया है।