पुष्कर मेड़ता रेल लाइन बड़ी सौगात
पुष्कर में जल्द बनेगा भव्य कॉरिडोर
पुष्कर। ईआरसीपी परियोजना से राजस्थान के 13 जिलों को संजीवनी मिलेगी और पुष्कर मेड़ता रेल लाइन से पुष्कर सहित जिले की आर्थिक स्थिति में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा। यह बात आज पुष्कर के मेला स्टेडियम में जल संसाधन मंत्री सुरेशसिंह रावत ने विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए कही।
शिविर में केंद्र और राज्य सरकार की और से चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की स्टाल लगी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के दो सौ विधानसभा के लाभार्थियों से सीधा संवाद कायम किया। मेला मैदान में जुटे सैकड़ों लाभार्थियों को योजनाओं की जानकारी देकर अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की गई। अतिथियों और लाभार्थियों ने स्वच्छता की शपथ ली।
जल संसाधन मंत्री रावत ने बताया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने जिस तरह सीधा संवाद स्थापित किया उससे लोगों में जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता आएगी। रावत ने कई योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मैं जिस विभाग का मंत्री हूं उसमें ईआरसीपी बड़ी सौगात होगी। इससे ना केवल 13 जिलों में सिंचाई की समस्या का समाधान होगा बल्कि भूगर्भिक जल स्तर बढ़ने से पुराने जल स्रौत रिचार्ज होंगे।
रावत ने कहा कि ईआरसीपी आने से तीर्थराज पुष्कर सरोवर में पानी की कमी दूर होगी और पेयजल संकट से निजात मिलेगी। रावत ने पुष्कर मेड़ता रेल लाइन के लिए बजट की घोषणा करने पर प्रधानमंत्री और रेलमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि इससे पुष्कर में श्रद्धालुओं की आवक बढ़ेगी और पुष्कर भारतीय रेलवे की मुख्यधारा में शामिल होगा।
रावत ने एक बार फिर दोहराया कि पुष्कर आदि अनादिकाल का तीर्थ है। यहां के सर्वांगीण विकास के लिए एक भव्य कॉरिडोर बनाने बाबत वे केंद्र सरकार के संपर्क में हैं। पुष्कर के विकास के लिए राज्य सरकार से योजनाओं को लाने के लिए उनके प्रयास जारी रहेंगे। समारोह के दौरान प्रक्षिक्षु आइएएस श्रद्धा गोमे, उपखण्ड अधिकारी निखिल कुमार पोद्दार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और आभार प्रकट किया।
समारोह में यह रहे मौजूद
पालिकाध्यक्ष शिवस्वरूप महर्षि, पूर्व पालिकाध्यक्ष कमल पाठक, सूरज नारायण पाराशर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पाराशर, भाजपा जिला महामंत्री जीतमल प्रजापत, जिला मंत्री राजेंद्र महावर, जिला परिषद सदस्य महेंद्र सिंह मझेवला, प्रधान जनप्रतिनिधि अर्जुन सिंह रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी, भाजपा मंडल महामंत्री अरुण वैष्णव, पार्षद लक्ष्मी देवी पाराशर, मुकेश कुमावत, रोहन बाकोलिया, धर्मेंद्र नागोरा, शंभू चौहान, रविकांत पाराशर, पिंकी तेजी, वंदना पाराशर, कमल रामावत, कैलाश श्रेस्टी, विष्णु सेन, महेंद्र सिंह खंगारोत, धीरज जादम, भाजपा जिला मीडिया संयोजक पंडित नेहरू शर्मा, हलदर पाराशर, बूढ़ा पुष्कर मंडल अध्यक्ष गोवर्धन सिंह रावत, सरपंच ओमप्रकाश पवार, अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष हेमराज तेजी, युवा मोर्चा अध्यक्ष भुवनेश पाठक, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष मनीष सोनी, नरेंद्र सिंह रावत, पूर्व जिला परिषद सदस्य मदन सिंह रावत, समाजसेवी मांगीलाल रावत, मधुसुदन भाऊ, दरियाव सिंह रावत, जसवंत सिंह रावत, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष कमल पाराशर जैकी, नरेंद्र सिंह चुंडावत, पूर्व पार्षद मदनलाल सांखला लालचंद पवार किसान मोर्चा अध्यक्ष घनश्याम भाटी, पूर्व उप प्रधान मोहन सिंह रावत, अशोक पाराशर, कुलदीप पाराशर, बालक नाथ योगी, लक्ष्मीकांत पाराशर दामोदर पाराशर, वेद प्रकाश पाराशर, हरिशंकर चौहान, उप सरपंच महेंद्र सिंह राजावत, मांगीलाल पटेल, भोलाराम गुर्जर, बन्ना सिंह रावत ईश्वर धवल, अपि भाटी, सुरेश कुमार नागोरा सर्वेश्वर शास्त्री, अमन पटोटिया अजय पाल सिंह रावत, बंटी गहलोत, सज्जन सेन आदि उपस्थित रहे।