मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सफल महिलाओं को सौंपे

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर देश की नारी शक्ति और उसकी प्रेरणादायी उपलब्धियों को प्रेरणादायी सम्मान देते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को कुछ ऐसी महिलाओं के हाथ में सौंपे जिन्होंने जीवन के विविध क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाई है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर, सफल महिलाएं प्रधानमंत्री के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी कहानियां और गहन सोच साझा करेंगी। इन महिलाओं ने प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल मीडिया मंच एक्स पर महिला दिवस की विषय वस्तु पर केंद्रित अपने-अपने संदेश और विचार संप्रेषित किए।

इसी तरह की महिलाओं में वैज्ञानिक एलिना मिश्रा और शिल्पा सोनी ने लिखा कि अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, परमाणु प्रौद्योगिकी और महिला सशक्तीकरण.. शीर्षक पोस्ट में एलिना मिश्रा और शिल्पी सोनी ने लिखा कि हम एलिना मिश्रा, एक परमाणु वैज्ञानिक और शिल्पी सोनी, एक अंतरिक्ष वैज्ञानिक हैं और हम महिला दिवस पर प्रधानमंत्री के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों का संचालन करने को लेकर रोमांचित हैं। हमारा संदेश है कि भारत विज्ञान के लिए सर्वाधिक उपयुक्त स्थान है और इसलिए हम अधिकाधिक महिलाओं से इसमें आगे बढ़ने का आह्वान करते हैं।

इसी तरह शतरंज खिलाड़ी आर वैशाली ने मोदी के सोशल मीडिया मंच एक्स को संचालित करते हुए लिखा, ‘वणक्कम! मैं शतरंज खिलाड़ी वैशाली हूं और महिला दिवस पर मैं हमारे प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी जी के सोशल मीडिया खाता संचालित करने को लेकर लिए रोमांचित हूँ। जैसा कि आप में से बहुत से लोग जानते होंगे, मैं शतरंज खेलती हूं और मुझे कई टूर्नामेंटों में हमारे प्यारे देश का प्रतिनिधित्व करने पर बहुत गर्व है। उन्होंने यह भी लिखा कि विश्व शतरंज फेडरेशन (एपआईडीई) की रैंकिंग में वह अपना स्थान और ऊंचा देखना चाहती हैं।

नालंदा के एक गांव की स्वरोजगार का निर्माण करने वाली अनीता देवी ने श्री मोदी के एक्स हैंडल का परिचालन करते हुए लिखा कि मैं अनीता देवी, नालंदा जिले के अनन्तपुर गांव की रहने वाली हूं। मैंने जीवन में बड़े संघर्ष देखे हैं। लेकिन मेरा हमेशा से मन था, अपने दम पर कुछ करने का। 2016 में मैंने खुद स्वरोजगार करने का निर्णय लिया था। उसी दौर में स्टार्ट-अप्स का इतना क्रेज बढ़ गया था। इसलिए 9 साल पहले मैंने भी अपनी माधोपुर फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की स्थापना की।

महिला उद्यमी और फ्रंटियार मार्केट्स की संस्थापक मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अजयिता शाह ने लिखा कि आर्थिक रूप से सशक्त महिला एक आत्मविश्वासी निर्णयकर्ता, स्वतंत्र विचारक, अपने भविष्य की निर्माता और आधुनिक भारत की निर्माता होती है और हमारा देश आर्थिक रूप से सशक्त महिलाओं के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। मैं, महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सोशल मीडिया हैंडल को संभालते हुए वास्तव में बहुत खुश हूँ। मैं फ्रंटियर मार्केट्स की संस्थापक और सीईओ हूं।