मोदी ने राइजिंग राजस्थान वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन-2024 का किया उद्घाटन

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‌ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित तीन दिवसीय राइजिंग राजस्थान वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन-2024 का सोमवार सुबह उद्घाटन किया।

मोदी ने सीतापुरा क्षेत्र में स्थित जयपुर प्रदर्शनी और सम्मेलन केन्द्र (जेईसीसी) में आयोजित कार्यक्रम में प्रदर्शनी का अवलोकन किया और इसमें कारीगरों और शिल्पकारों से बातचीत की।

मोदी ने राजस्थान ग्लोबल बिजनेस एक्सपो का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, केंद्रीय मंत्रिमंडल और राज्य मंत्रिमंडल के कई सदस्य, बड़ी संख्या में निवेशक, कारोबार और व्यापार जगत के अधिकारी, प्रतिनिधिमंडल और अन्य प्रतिभागी मौजूद थे।

सम्मेलन की शुरूआत शर्मा के स्वागत भाषण से हुई। जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री का स्वागत किया और कहा कि राजस्थान के प्रति आपके स्नेह के लिए मैं राजस्थान के आठ करोड़ जनता की तरफ से आभार व्यक्त करता हूं। नौ से ग्यारह दिसंबर तक आयोजित इस सम्मेलन से पहले करीब 30 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों के लिए एमओयू किए जा चुके हैं।