जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे नड्डा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस का मकसद है लूट, सरकार में आओ और लूटो, भाई को भाई से लड़ाओ और तुष्टीकरण को आगे बढ़ाओ जबकि भाजपा का मकसद है देश के गांव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, आदिवासी, पिछड़े, युवा एवं महिलाओं का सशक्तीकरण है।
नड्डा बुधवार को यहां भाजपा के संकल्प पत्र के लिए जनता से सुझाव मांगने के राज्यव्यापी अभियान आपणो राजस्थान-सुझाव आपका, संकल्प हमारा अभियान का शुभारंभ के अवसर पर अपने संबोधन में यह बात कही। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता ने हमें दिल्ली का टिकट दिया था तो दिल्ली से जितना काम हो सकता था राजस्थान के विकास के लिए हमने वह करके दिखाया। अब समय आ गया है कि आप हमें अब राजस्थान का भी टिकट दे दीजिए, डबल इंजन वाली सरकार राजस्थान को विकास में अग्रणी राज्य बना कर दिखाएगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विजन 2030 वाले पोस्टर को देखने से लगता है कि कांग्रेस वाले गिनती भूल गए क्या। वर्ष 2030 से पहले 2023 आता है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पांच साल तक गहलोतजी तो अपनी कुर्सी बचाने में लगे रहे। पांच साल तक इनकी आपस में ही खींचतान चलती रही। अपनी कुर्सी बचाने के लिए इन्होंने अपने मंत्रियों और विधायकों को खुली छूट देकर राजस्थान में हर किस्म की लूट मचाई।
उन्होंने गहलोत सरकार पर आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि लाल किताब के बारे में सुना था लेकिन राजस्थान में लाल डायरी का खेल भी देखा गया। इनके मंत्री ने लाल डायरी दिखाई नहीं कि उनकी मंत्री पद से छुट्टी हो गई। इधर इनकी छुट्टी हो गई लेकिन उधर भरतपुर के कांग्रेस विधायक के पति, जिन पर दुष्कर्म एवं हत्या का आरोप हैं, उनकी छुट्टी नहीं हुई। इसका मतलब स्पष्ट है कि गहलोत सरकार का भ्रष्टाचार से समझौता और तुष्टीकरण से नाता, यही है गहलोत सरकार की असली पहचान।