जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य सरकार को आर्थिक एवं सामाजिक समानता के लिए प्रतिबद्ध बताते हुए कहा है कि वह समाज में यह समानता सुनिश्चित करने के लिए वंचितों के उत्थान के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है।
भजनलाल यहां आरआईसी में मोदी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण (पीएम-सूरज) नेशनल पोर्टल का शुभारंभ और ऋण सहायता स्वीकृत करने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम से जुड़े और उन्होंने यह बात कही।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गरीब, वंचित, महिला एवं किसान वर्ग को अपनी लोक कल्याणकारी नीतियों एवं कार्यक्रमों के केन्द्र में रखकर ठोस कदम उठा रही है ताकि अंतिम छोर पर बैठा व्यक्ति विकास की मुख्यधारा में शामिल हो सके।
शर्मा ने कहा कि पहले सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा दिया जाता था और कहा जाता था कि केंद्र सरकार के एक रूपया भेजने पर जनता तक 15 पैसे ही पहुंचते हैं। आज स्थिति बदल चुकी है, हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी पूर्ण समर्पण भाव से गरीब एवं वंचित वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं।
गत 10 वर्षों में जो ऐतिहासिक कार्य हुए हैं उनका हिसाब भी दिया जा रहा है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है। शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने तीन महीने के अल्प कार्यकाल में इन वर्गो के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।
शर्मा ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में आज भारत विश्व का सर्वश्रेष्ठ देश बनने की ओर अग्रसर है। भारत को विश्व गुरू बनाने की उनकी नीति एवं नीयत लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में परिलक्षित होती है।
आज भारत एक न्यायपूर्ण और प्रगतिशील राष्ट्र के रूप में अपनी विशेष पहचान बना रहा है।विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए राजस्थान भी पूरे समर्पण और सामर्थ्य के साथ भूमिका निभाएगा। उन्होंने देश और प्रदेश को विकसित करने में युवाओं की बड़ी भूमिका बताते हुए कहा कि वे देश का भविष्य हैं और 21वीं सदी भारत की ही होगी।