अजमेर। राजस्थान के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए 6 अप्रैल का दिन अतिमहत्वपूर्ण है, क्योंकि यह पार्टी का स्थापना का दिवस है और हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसी दिन पुष्कर में चुनावी सभा सम्बोधित करने आएंगे।
रावत गुरुवार को यहां प्रधानमंत्री की 6 अप्रैल की सभा को सफल बनाने के लिए आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मोदी ब्रह्मा जी की नगरी आ रहे हैं, जो स्वयं कमल पर विराजित हैं, संयोग से भाजपा का चुनाव चिह्न भी कमल ही है।
भाजपा संगठन स्थापना दिवस के दिन मोदी का अजमेर-पुष्कर आना अपने आप में कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार कर रहा है। सभी लोग मोदी को सुनना चाहते हैं। उनकी जनकल्याणकारी नीतियों और एकजुटता से राज्य में 25 के लक्ष्य को हासिल करने के लिए संकल्पबद्ध हैं।
रावत ने बताया कि मोदी की जनसभा को सफल और यादगार बनाने के लिए जिम्मेदारी बांटी गई है। सभास्थल पुष्कर मेला मैदान पर व्यवस्था कर युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का अंतिम कार्यक्रम अभी प्राप्त नहीं हुआ है।
इस अवसर पर देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओम प्रकाश भडाना, संगठन सहप्रभारी बीरमदेव सिंह, अजमेर शहर अध्यक्ष रमेश सोनी, देहात अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा, अजमेर उपमहापौर नीरज जैन उपस्थित रहे। भाजपा सूत्रों के अनुसार मोदी पहले किशनगढ़ हवाईअड्डे पहुंचेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर के जरिये पुष्कर मेला मैदान के नजदीक अस्थायी हेलीपेड आकर सभा स्थल पहुंचेंगे। उनकी सभा दिन में दो बजे प्रस्तावित है।
कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी का नसीराबाद और पुष्कर क्षेत्र का तूफानी दौरा