अजमेर/जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के 750 रेलवे स्टेशनों पर आयोजित देश के लिए 85 हजार करोड़ रूपए से अधिक की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण के साथ जयपुर मंडल के धानक्या एवं रेवाड़ी जंक्शन स्टेशन स्थित माल गोदाम और राजस्थान के जयपुर सहित चार स्टेशन पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल्स का वर्चुअल लोकार्पण किया।
इस अवसर पर राज्यपाल कलराज मिश्र इस कार्यक्रम में राजभवन से वर्चुअल जुड़े जबकि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जैसलमेर से इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।
इस मौके मिश्र ने राजस्थान सहित देशभर के लिए रेलवे की इन परियोजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण को ऐतिहासिक बताते हुए मोदी का आभार जताया और कहा कि राजस्थानवासियों के लिए मोदी ने बड़ी सौगात दी है। इससे आने वाले समय में रेल परिवहन के जरिए देश की अर्थव्यवस्था का सुदृढ़ीकरण हो सकेगा। उन्होंने कहा कि विकसित भारत की संकल्पना की दिशा में भी यह बड़ा कदम है।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मंडल के अजमेर, भीलवाड़ा, नाथद्वारा, खेमली, भूपाल सागर, डूंगरपुर, मावली जंक्शन, मारवाड़ जंक्शन, आबूरोड, और उदयपुर में स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।
मोदी सरकार की गारंटी भारतीय रेलवे का आधुनिकीकरण
मोदी सरकार की गारंटी भारतीय रेलवे का आधुनिकीकरण के अंतर्गत अजमेर मंडल की निम्न परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया गया जिनकी कुल लागत 20 करोड़ रुपए से अधिक है।
1.गति शक्ति कार्गो टर्मिनल- चित्तौड़गढ़ जिले के भूपालसागर में मेसर्स विमला इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड तथा उदयपुर जिले के खेमली में उदयपुर सीमेंट वर्क्स लिमिटेड (यूसीजीके)
2. गुड्स शेड- नाथद्वारा, डुंगरपुर
3. एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल -(कुल 18) डूंगरपुर, खामलीघाट,अजमेर, विजयनगर, नसीराबाद, भीलवाड़ा, मावली जंक्शन, कपासन, फतेहनगर, मारवाड़ जंक्शन, रानी, फालना, सोजत रोड, सोमेसर, आबूरोड, पिंडवाड़ा राणा प्रताप नगर एवं उदयपुर
साथ ही अजमेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला वंदे भारत ट्रेन का चंडीगढ़ तक विस्तार को भी चंडीगढ़ से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
न्यू किशनगढ में डीएफसीसी कार्यों का किया लोकार्पण
प्रधानमंत्री मोदी ने न्यू किशनगढ़ में डीएफसीसी कार्यों का मंगलवार को वर्चुअल तरीके से लोकार्पण किया। उन्होंने स्टॉल, ट्रॉली और वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की सौगात दी। मोदी ने अजमेर रेल मंडल क्षेत्र से लगते फरासिया स्थित न्यू किशनगढ़ रेलवे स्टेशन से मालगाड़ी को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर आयोजित समारोह में उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि 10 सालों में प्रधानमंत्री ने अपने कामों से दुनियां में भारत का मान बढ़ाया है। उनके नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है। अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को मुख्यधारा में लाया जा रहा है और 2047 के विकसित भारत की संकल्पना को साकार किया जा रहा है।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के अलावा, अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, किशनगढ़ नगर परिषद सभापति दिनेश सिंह राठौड़, किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन अध्यक्ष सुधीर जैन, जयपुर डीआरएम विकास पुरवार सहित रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे।
स्टेशन पर यूं आवंटित होती है स्टाल
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार महला के अनुसार स्थानीय उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा और लघु उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के अंतर्गत स्टेशनों पर स्टाल आवंटन नाममात्र के शुल्क पर किया जाता है। प्रारंभ मे स्टाल 15 दिनों के लिए आवंटित की जाती है जिसे बाद मे बढ़ाया भी जा सकता है। स्टॉल व जगह रेलवे द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। आवंटन हेतु संबंधित स्टेशन अधीक्षक से संपर्क करना होता है।
एक स्टेशन एक उत्पाद की 1500 स्टाल
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा राष्ट्र को समर्पित की गई कुल 1500 से अधिक एक स्टेशन एक उत्पाद स्टाल में अजमेर मण्डल के अजमेर मे गुलाबजल, गुलकंद, शरबत आदि, भीलवाड़ा स्टेशन पर आयुर्वेदिक चूर्ण व दवाइयां, उदयपुर स्टेशन पर दो स्टॉल हैंडीक्राफ्ट और लकड़ी के खिलौने, आबूरोड स्टेशन पर मार्बल उत्पाद, मारवाड़ जंक्शन स्टेशन पर हैंडीक्राफ्ट, टेक्सटाइल व कृषि उत्पाद, खामलीघाट स्टेशन पर कचोरी, फालना स्टेशन पर हाथ से बने नारियल फाइबर निर्मित उत्पाद, राणा प्रताप नगर पर लकड़ी के खिलौने, डूंगरपुर स्टेशन पर स्टोन आर्ट हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट, रानी स्टेशन पर पकौड़ा व दही बड़े, सोजत रोड स्टेशन पर मेहंदी, सोमेसर व पिंडवाड़ा स्टेशन पर अचार, नसीराबाद स्टेशन पर चॉकलेट मिठाई की बिक्री की स्वीकृति दी गई है।
इसी तरह अजमेर स्टेशन पर विधायक अजमेर (दक्षिण) अनिता भदेल व अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य परियोजना प्रबंधक गतिशक्ति अनूप कुमार शर्मा व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार महला सहित अन्य रेल अधिकारी कर्मचारी व आमजन उपस्थित थे।