अजमेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 31 मई को पवित्र निर्जला एकादशी के दिन राजस्थान में साम्प्रदायिक सदभाव की नगरी अजमेर और तीर्थराज पुष्कर आएंगे।
मोदी, केंद्र सरकार के 9 साल बेमिसाल में सफलता की बात और जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र कर देशभर के लिए 30 दिवसीय महाजनसंपर्क अभियान को भी शुरू करेंगे। इसी के साथ राज्य में विधानसभा चुनाव-2023 तथा छ: बाद लोकसभा चुनाव-2024 के लिए शंखनाद हो जाएगा।
मोदी, दिल्ली से बोइंग विमान 737 से अजमेर के किशनगढ़ हवाईअड्डे पहुंचेंगे। उसके बाद हेलीकॉप्टर से पुष्कर पहुंच कर सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रह्माजी के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे। यहां से पुनः हेलीकॉप्टर से वे अजमेर में पुष्कर विधानसभा क्षेत्र की कायड़ विश्राम स्थली पहुंच कर विशाल जनसभा में केंद्र सरकार की देश के नवनिर्माण, गरीब व वंचितों की सेवा, नारी शक्ति, स्वास्थ्य सेवा, युवाओं को रोजगार, किसान कल्याण तथा भारत की विश्व स्तरीय दमकती तस्वीर पर अपनी बात साझा करेंगे। संगठन स्तर पर चार राज्यों के विधानसभा चुनाव और अगले वर्ष लोकसभा चुनाव के लिए सम्पर्क से समर्थन के लिए महाजनसंपर्क अभियान का आगाज करेंगे।
राज्य में अजमेर संभाग की सबसे बड़ी सभा का दावा करते हुए उसे सफल बनाने के लिए वसुंधरा राजे, अरूणसिंह, चन्द्रशेखर, सीपी जोशी, राजेन्द्र राठौड़, प्रसन्नसिंह मेहता, सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक वासूदेव देवनानी व अनीता भदेल, पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत आदि जुटे हुए हैं।
केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने कायड़ सभास्थल तथा पुष्कर ब्रह्मा मंदिर व सरोवर के ब्रह्म घाट को सुरक्षा घेरे में ले लिया है। मंगलवार को अजमेर व पुलिस प्रशासन के साथ फाइनल रिहर्सल भी पूरी कर ली गई। प्रधानमंत्री जनसभा में सम्बोधन के बाद किशनगढ़ हवाई अड्डे पहुंच कर शाम 7 बजे बोइंग 737 से दिल्ली लौट जाएंगे।