अजमेर। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2047 तक भारत को विकसित देश बनाना चाहते हैं। इसलिए युवाओं का दायित्व है कि वे अपनी क्षमता को राष्ट्र निर्माण में ज्यादा से ज्यादा लगाकर मोदी के सपनों को साकार करें ।
चौधरी आज अजमेर के महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के बृहस्पति सभागार में आयोजित 9वें रोजगार मेले में युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने नव युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र बांटे और कहा कि उन्हें देश के विकास के लिए काम करना है।
प्रधानमंत्री रोजगार मेले में आज देश भर में 51000 नियुक्ति पत्र दिए गए हैं, ये बड़ा कदम है। चौधरी ने डाक सहायक, बीपीएम, एबीपीएम (डाक विभाग) तथा नर्सिंग अधिकारी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से जुड़े विभागों में नौकरी के लिए नियुक्तिपत्र बांटे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअली जुड़े। उन्होंने अपने उद्बबोधन में बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि नया भारत कमाल कर रहा है।