अजमेर/केकड़ी। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
शर्मा सोमवार को केकड़ी के कृषि मंडी प्रांंगड़ में वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में केकड़ी जिले के लिए हुई घोषणाओं को लेकर धन्यवाद सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह परियोजना समय पर पूरी होगी और इसका उद्घाटन भी मोदी ही करेंगे। इसका लाभ केकड़ी जिले को भी मिलने वाला है। साथ ही राज्य की दो लाख 80 हजार हैक्टेयर भूमि भी लाभान्वित होगी।
शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संगठन जनता के लिये समर्पित संगठन है और सरकार बनने से पूर्व जो वादे किये उन्हें हम जनता के बीच जाकर ही पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपने भाजपा की सरकार बनवाई है, हमारा दायित्व है कि अब हम उन वादों को पूरा करें। हमारी सरकार को छह महीने हुए हैँ, इस अवधि में जनहित के कई काम धरातल पर कर लिए गए हैं।
उन्होंने केकड़ी के लिए की गई घोषणा को सिलसिलेवार दोहराया और कहा कि नसीराबाद-सरवाड़- केकड़ी-देवली फोरलेन का 650 करोड़ से निर्माण होना केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम के नंगे पैर रहकर संकल्प को पूरा करने वाला है। उन्होंने कहा कि केकड़ी के लिए बजट केकड़ी और राजस्थान के विकास की रूपरेखा है। अभी और भी काम हैं, जिन्हें हम पूरा करेंगे।
उन्होंने पेपरलीक मामलें में कांंग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हमारी सरकार बनते ही एसआईटी का गठन हुआ और 110 से ज्यादा गिरफ्तारी हुई जो भाजपा सरकार में ही सम्भव है। 63 लाख किसानों को टोंक की धरती से सम्मान निधि, 1150 बुजुर्ग सम्मान निधि जैसे काम किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि हम सबके प्रयास से हमारा राजस्थान मजबूत और विकसित बनेगा। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क की गुणवत्तापूर्ण सुविधा जनता को मिले, यह हमारी सरकार का प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा, वह करके दिखाया।
राजस्थान में भी ऐसा ही होगा, हमारी सरकार जनता के बीच जाकर वादे पूरे करेगी। उन्होंने कांग्रेस को भ्रष्टाचार की जननी करार दिया। शर्मा ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इससे पर्यावरण अच्छा रहेगा। हरियाली और खुशहाली दोनों मिलेगी।
इससे पहले केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम के जन्मदिन मौके पर आयोजित रक्तदान शिविर का भी मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया। आज यहां 3000 यूनिट रक्तदान किया गया। धन्यवाद सम्मेलन को पीएचडी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने भी सम्बोधित किया।