जयपुर। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी को चौबीस कैरेट सोना बताते हुए कहा है कि उनकी गारंटी पर देश को भरोसा हैं जबकि कांग्रेस की गारंटी पर लोगों का अविश्वास हैं।
सिंह ने राजस्थान में चुनावी सभाओं के बाद रविवार को यहां प्रेस कांफ्रेंस में यह बात कही। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी पर देशवासियों को पूरा विश्वास हैं जबकि कांगेस की गारंटी पर लोगों का अविश्वास है और यह भी कहना अतिश्योक्त नहीं होगा कि कांग्रेस की गारंटी पर उसके लोगों का ही विश्वास नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि देश में पिछले दस वर्ष आर्थिक, राजनीतिक, सामरिक और संवैधानिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से स्वर्णिम सिद्ध हुए हैं और यह सच्चाई हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले देश की जो हालत थी उसमें देश में हताशा एवं निराशा का माहौल था, देश महंगाई एवं भ्रष्टाचार से जूझ रहा था। देश की अर्थव्यवस्था एवं देश की व्यवस्था कराहा रहे थे। इसके बाद वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने पर लोगों में भरोसा एवं विश्वास तेजी से बढ़ा और विश्व में यह कहा जाने लगा कि 21वीं सदी भारत की हैं।
उन्होंने कहा कि विश्वास बढ़ा और ऐसी स्थिति बनी हैं। इस कारण देश वर्ष 2014 में अर्थव्यवस्था के मामले में दुनियां में जहां 11वें स्थान पर था वह अब पांचवें स्थान पर आ गया हैं और वित्त्तीय संस्थायें भी कहने लगी है कि भारत वर्ष 2027 तक दुनियां की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा।
उन्होंने कहा कि मोदी का वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प है। मोदी दशकों एवं सदियों की बातें करते हैं और देश में जिस तेजी से काम हो रहा है उससे सभी देशवासी आश्वस्त हैं कि देश का भविष्य उज्जवल हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसी पार्टी है जिसकी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है।
सिंह ने कहा कि हमारी सरकार की साख पर कोई प्रश्न चिह्न नहीं हैं और इसकी भारत ही नहीं दुनियां में साख बढ़ी है। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय जनता से किए गए वादों को पूरा किया गया हैं चाहे राम मंदिर, कश्मीर में अनुच्छेद 370, नागरिकता कानून एवं तीन तलाक।
उन्होंने रक्षा तैयारियों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत देश को रक्षा की दृष्टि से मजबूत कर रहा है और वह किसी देश पर आक्रमण करने के लिए नहीं बल्कि खुद की सुरक्षा के लिए,यही भारत का चरित्र हैं। उन्होंने वन नेशन वन इलेक्शन का जिक्र करते हुए कहा कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अगुवाई में समिति गठित की गई और समिति ने अपनी रिपोर्ट दे दी है और जनता इसे स्वीकार कर रही है।
सिंह ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के संबंध में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को क्या हो गया हैं उसकी मती मारी गई है कि वह कह रही है कि अनुच्छेद 370 का राजस्थान से क्या लेना देना। उन्होंने कहा कि इससे सारे देश से लेना देना था। यह भी हमारी प्रतिबद्धता थी और इसे पूरा किया गया।