मोदी का संदेश सांस्कृतिक विविधता और एकता को दर्शाने वाला : भागीरथ चौधरी

अजमेर। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अजमेर दरगाह में चादर और प्रधानमंत्री का संदेश न केवल आध्यात्मिक श्रद्धा का प्रतीक है बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक विविधता और एकता को भी दर्शाता है।

सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 813वें सालाना उर्स के अवसर पर मोदी की तरफ से केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा दरगाह में चादर पेश करने के समय मौजूद चौधरी ने इसके बाद यह बात कही। चौधरी ने कहा कि इस ऐतिहासिक अवसर पर अजमेर में देश की गंगा-जमुनी तहज़ीब की झलक देखने को मिली।

इससे पहले उन्होंने रिजिजू के अजमेर पहुंचने पर उनका पारंपरिक रूप से स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने रिजिजू का साफा बांधकर और माल्यार्पण कर अभिनंदन किया तथा पूरे कार्यक्रम में उनका साथ रहे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर दरगाह के आधुनिकीकरण के तहत दरगाह वेब पोर्टल और ‘गरीब नवाज’ ऐप का शुभारंभ भी किया गया जो जायरीनों को बेहतर डिजिटल सुविधाएं प्रदान करेगा।

दरगाह में पीएम मोदी की चादर पेश, केंद्रीय मंत्री रिजिजु ने पढ़ा संदेश