अजमेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सोमवार को ‘परीक्षा पे चर्चा’ में विद्यार्थियों से परीक्षा के दौरान आने वाली चुनौतियों का सामना करने और सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ने पर बातचीत की।
विद्यार्थियों ने चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से विभिन्न विषयों पर सवाल किए। इन सवालों का प्रधानमंत्री ने रोचक उदाहरणों के साथ जवाब दिया। सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में प्रसारित किए गए कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो मनोज बेहरवाल, छात्र, छात्राएं एवं विभिन्न संकाय सदस्य शामिल हुए।
मोदी ने कहा कि नियमित अभ्यास से परीक्षा के दौरान बेहतर समय प्रबंधन में मदद मिलती है। उन्होंने विद्यार्थियों से जलवायु परिवर्तन पर भी बात की। मोदी ने विद्यार्थियों को ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान पर जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि लक्ष्य हासिल करने के लिए हमारा स्वस्थ रहना जरूरी है। इसके लिए प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों को पर्याप्त नींद लेने की समझाइश दी।
मोदी ने कहा कि कक्षा 10वीं या 12वीं जैसी बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक न लाने को जीवन बर्बाद समझ लिया जाता है। यह सही तथ्य नहीं है। जीवन में सफलता की मंजिल के द्वार हमेशा खुले रहते हैं। इसके लिए विद्यार्थियों से उन्होंने लगातार कॉउसिलिंग करने के लिए कहा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों को तनाव से दूर रहने के लिए पढ़ाई के अलावा किसी अन्य हॉबी पर भी ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने विद्यार्थियों से दोस्तों के साथ अपने विचारों को साझा करने की बात कही। मोदी ने कहा कि हर विद्यार्थी में कुछ खास गुणों के कारण विशिष्टता होती है। शिक्षकों का दायित्व है कि वे विद्यार्थी की विशिष्टताओं से परिपूर्ण इस प्रतिभा को सामने लाएं।
प्राचार्य प्रो बेहरवाल ने इस अवसर पर कहा कि परीक्षा पे चर्चा में प्रधानमंत्री का संबोधन हमें प्रेरणा देता है। अभिभावकों को बच्चों पर अनावश्यक दबाव डालने से बचना चाहिए। वर्तमान समय में बच्चों को जानकारी देने के लिए नई-नई तकनीक उपलब्ध हैं। विद्यार्थी इन तकनीकों का अपने ज्ञान बढ़ाने में सही रूप में इस्तेमाल करें।
मोदी की अभिनव पहल से बच्चों के सुखद भविष्य की नींव होगी सुदृढ़ : भजनलाल