डूंगरपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाने के पुलिस कांस्टेबल रोहित कुमार को शुक्रवार को एक मामले में 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के महानिदेशक डा रवि मेहरड़ा ने बताया कि परिवादी ने एसीबी की उदयपुर इकाई को शिकायत की कि वह पेट्रोल पंप से डीजल खरीदकर गांव में बेचने का काम करता है और इसकी एवज में रोहित कुमार थानाधिकारी एवं वृत्ताधिकारी के नाम 15 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं।
इस पर ब्यूरो टीम ने शिकायत का सत्यापन के बाद आरोपी रोहित कुमार को परिवादी से 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी के उपमहानिरीक्षक रणधीर सिंह के सुपरविजन में आरोपी से पूछताछ एवं कार्यवाही जारी है।