शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को बाइक से ड्यूटी जा रहे पुलिस कर्मी की चाइनीज मांझे से गर्दन कटकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने शनिवार को बताया कि पुलिस लाइन में तैनात शाहरुख हसन (25) बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे तभी कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज में चाइनीज माझा उनकी गर्दन में फंस गया जिससे उनकी गर्दन में गहरा जख्म हो गया और जमीन पर गिर गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कांस्टेबल को मेडिकल कालेज उपचार के लिए ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि कांस्टेबल शाहरुख हसन की चाइनीज मांझे से गर्दन कटने से मौत की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे। मृतक कांस्टेबल शारूख हसन अमरोहा के रहने वाले है। इस समय पुलिस लाइन में तैनात थे। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि चाइनीज मांझे पर पहले से ही पूर्णतया प्रतिबंध लगा हैलेकिन इसके बावजूद लोग चाइनीज मांझे का इस्तेमाल पतंग उड़ाने में कर रहे है जोकि जानलेवा साबित हो रहा है। घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और चाइनीज मांझे की बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
थानेदार समेत खाकी गैंग ने की लूट, स्वर्ण व्यवसायी से छीने 35 लाख रुपए