पुलिस लाइंस डिस्पेंसरी की महिला चिकित्सक ने पार्षद के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में महिला चिकित्सक ने एक पार्षद के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस लाइंस डिस्पेंसरी की प्रभारी एवं महिला चिकित्सक डा. शालिनी शर्मा (44) ने सिविल लाइंस थाने में वार्ड 62 के पार्षद नरेंद्र तुनवाल के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है। जिसमें पार्षद पर राजकार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप है।

शिकायत में महिला चिकित्सक ने पार्षद द्वारा 1 जून को डिस्पेंसरी आकर हंगामा करने, रोगी पर्चियों को अस्त व्यस्त करने जैसे आरोप लगाया है। शिकायत में यह भी बताया गया है कि पुलिस लाइंस डिस्पेंसरी पार्षद के वार्ड अथवा क्षेत्राधिकार में भी नहीं आती है। पुलिस मामलें की जांच कर रही है।