कार में आग लगने से पुलिस अधिकारी समेत 2 लोगों की जलकर मौत

अहिल्यानगर। महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले में जामखेड शहर के पास बीड-जामखेड रोड पर सोमवार को एक कार के डिवाइडर से टकराने और उसमें आग लगने से एक पुलिस अधिकारी समेत दो लोगों की जलकर मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक दुर्घटना आज सुबह करीब 4 बजे नवले पेट्रोल पंप और नायरा पंप के बीच हुई। दुर्घटना के बाद कार का सीएनजी टैंक फट गया और उसमें पूरी कार में आग लग गई। कार के सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम के कारण कार में सवार दो लोग बाहर नहीं निकल सके और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

मृतकों की पहचान जामखेड पुलिस स्टेशन अधिकारी नरेश गुडवाल (35) और पान की दुकान के मालिक महादेव काले (28) के रूप में हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही सामाजिक कार्यकर्ता संजय कोठारी तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस और जामखेड फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकलकर्मियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन कार पूरी तरह जल चुकी थी।

घटना के बाद स्थानीय नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हाईवे अथॉरिटी और ठेकेदारों के खिलाफ अपना आक्रोश जताया तथा चेजावनी दी कि सड़क का काम जल्द पूरा नहीं हुआ तो वे व्यापक आंदोलन करेंगे।