कोटा। राजस्थान में कोटा की मानव तस्करी विरोधी इकाई ने एक महीने से लापता बालिका को अनन्तपुरा थाना क्षेत्र के तालाब गांव से बरामद करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक डॉ अमृता दुहन ने शनिवार को बताया कि पांच जुलाई को फरियादी ने अपनी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री की उद्योगनगर थाना क्षेत्र में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर बालिका की तलाश के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, महिला अपराध अनुसंधान प्रकोष्ठ नियति शर्मा के निर्देशन एवं प्रभारी मानव तस्करी विरोधी यूनिट शिमला गुर्जर के नेतृत्व में मानव तस्करी विरोधी यूनिट की एक विशेष टीम का गठन किया गया।
उन्होंने बताया कि उक्त दल ने गहन जांच के बाद मुखबिर के जरिये बालिका के सुकेत थाना क्षेत्र में होने की जानकारी मिली। इस पर दल मौके पर पहुंचा तो बालिका के तालाब गांव अनन्तपुरा में होने की सूचना मिली। दल ने वहां से गुमशुदा बालिका को बरामद कर लिया। बालिका को नियमानुसार बाल कल्याण समिति कोटा के समक्ष पेश करके बालिका गृह भिजवाया गया।