भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा शहर के पॉलिटेक्निक कॉलेज की प्राचार्य प्रो. शालू गोयल की बुधवार को यहां एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार तिलक नगर स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज की प्राचार्य अजमेर निवासी शॉलू गोयल ऑटो रिक्शा से कॉलेज जा रही थी। मंगल पांडे सर्किल पर एक कार की टक्कर लगने से ऑटो पलट गया।
ऑटो के नीचे दबने से प्राचार्य शालू गोयल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अध्यापक और ऑटो चालक घायल हो गया। घटना में घायल दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।