जयपुर। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे ने पद, मद और कद इन तीन चीजों पर सबको ध्यान देने की जरुरत बताते हुए कहा है कि सबको साथ लेकर चलना मुश्किल काम हैं और इसमें कई लोग विफल भी हुए है।
राजे शनिवार को यहां भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के पदभार ग्रहण के अवसर पर बोल रही थी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केन्द्रीय नेतृत्व का आभार जताया कि उन्होंने संगठन के कर्मठ, सेवाभावी, सरल और ईमानदार कार्यकर्ता मदन राठौड़ को प्रदेश में भाजपा की कमान सौंपने का काम किया है। उन्होंने मोदी के मंत्र सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें विश्वास हैं कि मदन राठौड़ इसे आगे बढ़ाने का काम करेंगे, हालांकि यह बहुत मुश्किल काम है और बहुत सारे लोग इसमें विफल भी हुए हैं।
उन्होंने राजनीति का दूसरा नाम उतार-चढ़ाव बताते हुए कहा कि हर व्यक्ति को इस दौर से गुजरना पड़ता है। उन्होंने कहा कि तीन चीज पद, मद और कद की सबकों ध्यान में रखने की जरुरत है। पद और मद कभी स्थाई नहीं होते हैं और कद स्थाई होता है। अगर अच्छा काम करोंगे तो लोग याद करके आपके साथ रहेंगे और आपका कद बना रहेगा।
राजे ने कहा कि अगर किसी को पद का मद आ जाए तो फिर उसका कद भी कम हो जाता है। आजकल के दौर में पद का मद आ ही जाता है लेकिन मदन राठौड ऐसे व्यक्ति है जो सबको साथ लेकर चलेंगे और उनमें कभी पद का मद नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति की जरुरत भी थी।
उन्होंने कहा कि उनकी नजर में अगर कोई बड़ा पद है तो वह केवल जनता की चाहत, जनता का प्यार और जनता का विश्वास ही है। इसको कोई भी व्यक्ति छीन ही नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता की मेहनत की वजह से भाजपा आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई।
नव नियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने संभाला अपना पदभार