अजमेर। हमारे पारिस्थितिकी तंत्र में गौरैया जैसे पक्षियों के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष विश्व गौरैया दिवस की थीम है “गौरैया : उन्हें एक चहचहाने का मौका दें!”
यह जानकारी मंगलवार को पुष्कर मार्ग स्थित आदर्श विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के अवसर पर वर्ल्ड स्पैरो डे के बारे में जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य भूपेन्द्र उबाना ने उपस्थित विद्यार्थियों को दी।
इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य और पर्यावरण प्रमुख पुखराज शर्मा ने कहा की गौरैया के अस्तित्व के खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और व्यक्तियों और संगठनों को उनकी सुरक्षा के लिए प्रयत्न करने के लिए प्रोत्साहित करने पर ध्यान केंद्रित करने का प्रयास इस दिवस के माध्यम से किया जा रहा है।
सभी को इस दिशा में जागरूक और संवेदनशील करने के उद्देश्य से विद्यालय वृक्षारोपण, परिण्डे वितरण, दाना डालने तथा प्लास्टिक मुक्ति के लिए वर्षभर प्रयास करता रहता है। कला विभाग की प्रमुख छाया जाटव ने बताया की 40 विद्यार्थियों ने पोस्टर मेकिंग में भाग लिया।
गौरेया दिवस पर होगा स्लॉगन प्रदर्शनी का आयोजन
अजमेर स्थित महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय में ‘अन्तरराष्ट्रीय गौरेया दिवस’ पर बुधवार को पोस्टर एवं स्लॉगन प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। अजमेर में विश्वविद्यालय के प्राणिशास्त्र विभाग द्वारा कणाद भवन में बुधवार अपराह्न साढ़े बारह बजे से अंतर्राष्ट्रीय गौरैया दिवस पर पोस्टर एवं स्लॉगन प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।
प्राणिशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. सुभाषचंद्र शर्मा ने बताया की अंतर्राष्ट्रीय गौरैया दिवस पर पोस्टर एवं स्लॉगन प्रदर्शनी में विभाग के स्नातकोत्तर अध्यनरत विद्यार्थी सहभागी होंगे। उन्होंने बताया कि भारत एवं विश्व में गौरैया की कम होती जा रही संख्या पर अंकुश लगाने एवं इनके संरक्षण हेतु प्रयास के प्रयोजनार्थ इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।