जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की तबीयत खराब, अस्पताल में भर्ती

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की तबीयत कल रात खराब हो गई, जिसके बाद उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर दो जनवरी से अनशन पर बैठे किशोर को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद दिन भर चले नाटकीय घटनाक्रम के बाद अदालत ने उन्हें कल शाम जमानत दे दी। अदालत से जमानत मिलने के बाद किशोर ने प्रेसवार्ता में कहा था उनका अनशन जारी था, जारी है, और जारी रहेगा।

किशोर के अनशन का आज छठवां दिन है। किशोर की तबीयत सोमवार की देर रात बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मेदांता अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर रविशंकर ने बताया कि आज पूरे दिन उनकी जांच की जाएगी, उनकी स्थिति अभी स्थिर है शाम तक कुछ कहा जा सकता है कि उन्हें क्या हुआ है। उन्होंने बताया कि किशोर ठंड में बैठे थे, इसलिए उनकी तबीयत बिगड़ी, सभी तरह की जांच की जाएगी फिर शाम में एक रिपोर्ट जारी किया जाएगा।