प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के नैनी क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक शनिवार तड़के सड़क किनारे बने एक मकान की दीवार तोड़कर अंदर घुस गया। इस हादसे में घर में सो रही एक महिला, उसका बेटा और पोती के साथ ट्रक चालक और उसका क्लीनर भी घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नैनी थाना क्षेत्र में रीवां राजमार्ग पर सड़क किनारे स्थित धनुहां गांव में बने एक मकान की दीवार को तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक तोड़कर अंदर घुस गया। मकान में सो रही श्यामा, बेटा सुभाष और दो साल की पोती घायल हो गई। शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सूचित किया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक के केबिन में फंसे चालक अर्जुन एवं खलासी छोटेलाल को किसी तरह बाहर निकाल कर सभी को अस्पताल पहुंचाया। चालक और खलासी शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के शिवराजपुर के निवासी हैं। पुलिस ने ट्रक को हटाकर सड़क किनारे खड़ा कराया। उन्होंने बताया कि ट्रक पर सिलकासैंड बालू लदा कर घूरपुर से प्रयागराज की तरफ आ रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।