जैसलमेर। राष्ट्रपति एवं सशस्त्र बलों की सर्वोच्च कमांडर द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को जैसलमेर जिले के पोखरण का दौरा किया और जैसलमेर सेक्टर में सेवारत डेजर्ट कोर के सैनिकों के साथ संवाद किया।
दक्षिणी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एके सिंह ने इस दौरान राष्ट्रपति का स्वागत किया। इस अवसर पर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र एवं सेना के लोग मौजूद थे।
राष्ट्रपति ने एक फायर पावर अभ्यास देखा, जिसमें नई पीढ़ी की हथियार प्रणालियों सहित विभिन्न हथियार प्लेटफार्मों द्वारा युद्धाभ्यास का जटिल अभ्यास शामिल था। टैंक की सवारी करते हुए रेगिस्तानी इलाके में उन्होंने अर्जुन टैंक की शक्ति और युद्ध योग्यता का प्रत्यक्ष अनुभव किया।
भारतीय सेना के जवानों के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने उनके साहस, बलिदान और राष्ट्र की सेवा में उनके योगदान के लिए सराहना की और साथ ही भारतीय सेना के सभी रैंकों की प्रतिबद्धता और हर समय तैयारियों के उच्चतम मानकों की भी सराहना की।