सिरोही की थावरी बाई को राष्ट्रपति ने आदि सेवा सम्मान से नवाजा

सिरोही। सिरोही जिले की पहली महिला सोलर इंजीनियर थावरी बाई को हाल ही में भारत के राष्ट्रपति द्वारा आदि सेवा सम्मान से नवाजा गया। थावरी बाई ने बिंदी इंटरनेशनल NGO के सहयोग से अपने गांव से बाहर निकलकर सोलर इंजीनियरिंग की ट्रेनिंग प्राप्त की और अपने गांव लौटने के बाद अब तक 450 घरों को सोलर लाइट से रोशन किया है।

थावरी बाई न केवल सोलर लाइट लगाने का कार्य करती हैं, बल्कि दस अन्य महिला सोलर इंजीनियरों के साथ मिलकर इन घरों की सोलर लाइट्स की रिपेयर और मेंटेनेंस का जिम्मा भी संभालती हैं। इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए रॉयल राजस्थान फाउंडेशन का समर्थन भी प्राप्त हुआ, जिससे सिरोही में सोलर ऊर्जा का काम शुरू हुआ।

थावरी बाई ने अपने गांव, पंचायत और पूरे सिरोही जिले का गौरव बढ़ाया है। हाल ही में संपन्न हुए 2024 के लोकसभा चुनावों में उन्हें सिरोही जिले की ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना गया था। अपने अटल संकल्प और समाज सेवा के जरिए वह आदिवासी समाज में एक प्रेरणा बन चुकी हैं।