हनुमानगढ़ में प्रधानाचार्य इंदिरा नहर पर सामान छोड़कर लापता

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले के नोहर शहर में एक सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य के लापता होने के बाद उनके परिजनों के साथ-साथ शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार लापता प्रधानाचार्य महेंद्र जोइया की मोटरसाइकिल, कपड़े, चश्मा आदि सामान रावतसर थाना क्षेत्र में इंदिरा गांधी नहर की आरडी 84 पर मिला है। उनके द्वारा लिखे हुए दो पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं, जिनमें उन्होंने स्कूल की दो अध्यापिकाओं से परेशान होना लिखा है। वहीं शिक्षा विभाग के कार्यालय की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए गए हैं।

प्रधानाचार्य महेंद्र जोइया के नहर में कूदने की आशंका को देखते हुए प्रशासन द्वारा राज्य आपदा राहत दल (एसडीआरएफ) के दल को इंदिरा गांधी नहर में उतार गया है। सूत्रों के अनुसार प्रधानाचार्य जोइया मंगलवार को सरदारपुरा वास में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गए थे। वहां से वह पूर्वान्ह करीब 11 बजे मोटरसाइकिल लेकर निकले। उसके बाद से वह लापता हैं।

उनके घर नहीं आने पर परिजन तलाश करने लगे। इसी बीच कुछ लोगों को रावतसर थाना इलाके में इंदिरा नहर की आरडी 84 पर कुछ सामान संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां मिला सामान लापता प्रधानाचार्य जोइया का था।

पुलिस के अनुसार इस संबंध में प्रधानाचार्य के एक परिजन ने नोहर थाना में शिकायत की है जिस पर फिलहाल गुमशुदगी दर्ज की गई है। देर शाम समाचार लिखे जाने तक प्रधानाचार्य का कुछ पता नहीं चला था।