भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा के सदर थाना क्षेत्र में एक होटल संचालक की आंखों में मिर्ची झोंककर चाकू मारने के आरोप में पुलिस ने भीलवाड़ा की खुली जेल के कैदी को प्रोडक्शन वारंट के जरिये गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि अजमेर रोड पर गत मांगीलाल गुर्जर की जौधड़ास चौराहा क्षेत्र में चाय का होटल हैं। वह 20 जनवरी की रात होटल पर थे, तभी दो नकाबपोश बदमाश होटल पर आए और लूट के इरादे से मांगीलाल पर हमला करके उसे चाकू से घायल कर दिया। इसके बाद लोगों ने भागते बदमाशों का पीछा किया। वारदात करने वाले बदमाश मोटरसाइकल सहित जिला कारागार में घुस गए थे। इसके बाद पुलिस ने जेल परिसर की तलाशी भी ली।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर कई सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पुलिस ने जिला जेल परिसर स्थित खुली जेल में रह रहे हरीश नायक (25) को प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार किया है।
खुली जेल के बंदी हरीश नायक ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि वारदात के समय उसके साथ उसका एक और साथी सतीश नायक भी था, जो उदयपुर का ही रहने वाला है और अभी यहां एक बिजली ठेकेदार के पास मजदूरी करता है। पुलिस को अब सतीश की तलाश है।
लूट के मामले में गिरफ्तार हरीश नायक पर आरोप है कि उसने 10 वर्ष पहले एक मासूम बच्चे की कुकृत्य के बाद हत्या कर दी थी। इस मामले में उसे अदालत ने सजा सुनाई थी। वह जेल में सजा काट रहा था। अच्छे आचरण के चलते हरीश को जेल से खुली जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था। उसकी अगले महीने सजा पूरी होने वाली थी।