सितंबर में जियो, एयरटेल, वीआईएल ने खोये 1 करोड़ से अधिक ग्राहक

नई दिल्ली। निजी दूरसंचार कंपनियों रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को टैरिफ वृद्धि करना भारी पड़ रहा है क्योंकि इन तीनों टेलीकॉम ऑपरेटरों ने सितंबर में कुल मिलाकर एक करोड़ से अधिक मोबाइल ग्राहक खो दिए, जबकि सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने लगभग 8.5 लाख मोबाइल ग्राहक जोड़ने में सफल रही।

दूरसंचार नियामक ट्राई द्वारा सितंबर महीने के दूरसंचार उपभोक्ताओं के आंकड़े आज जारी किये जिसके अनुसार रिलायंस जियो ने सितंबर में 79.69 लाख मोबाइल ग्राहक , भारती एयरटेल ने 14.34 लाख और वोडाफोन आइडिया ने 15.53 लाख ग्राहक खो दिए। हालांकि इस महीने में बीएसएनएल ने अपने वायरलेस ग्राहकों की संख्या में 8.49 लाख उपयोगकर्ता जोड़ने में सफल रही।

सितंबर में रिलायंस जियो के मोबाइल ग्राहक 46.37 करोड़, एयरटेल का 38.34 करोड़ और वोडाफोन आइडिया का 21.24 करोड़ उपयोगकर्ता थे। सितंबर में बीएसएनएल की बढ़त ने इसके ग्राहकों की संख्या को 9.18 करोड़ तक पहुंचा दिया।

तीनों निजी टेलीकॉम कंपनियों ने जुलाई में मोबाइल टैरिफ में 10-27 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी और उसके बाद से ही ग्राहक ऑपरेटर बदल रहे हैं। इसका लाभ बीएसएनएल को हुआ है क्योंकि उसने अपने बड़े प्रतिद्वंद्वियों की तरह टैरिफ में वृद्धि नहीं की है।

ट्राई के डेटा के अनुसार ओडिशा को छोड़कर, अन्य सभी सेवा क्षेत्रों में सितंबर 2024 के दौरान वायरलेस सब्सक्राइबरों की संख्या में गिरावट देखी गई। ट्राई ने कहा कि सितंबर 2024 कुल ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या अगस्त-24 के अंत में 94.92 करोड़ से घटकर सितंबर-24 के अंत में 94.44 करोड़ हो गई। इस तरह इसमें 0.51 प्रतिशत की गिरावट आई है।

सितंबर 2024 के अंत तक देश में कुल वायरलेस सब्सक्राइबर घटकर 1,15.37 करोड़ रह गए, जिससे मासिक आधार पर 0.87 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। शहरी और ग्रामीण वायरलेस सब्सक्रिप्शन की मासिक गिरावट दर क्रमशः 0.80 प्रतिशत और 0.95 प्रतिशत रही।