टोंक। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने भारतीय जनता पार्टी एवं उसकी केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि वे सत्ता में आने के बाद इतने अहंकारी हो गए है कि जनता को भूल गये और अपने शासन में जनता का हक खत्म करने का काम किया गया और सरकार कुछ अमीरों के लिए बनकर रह गई हैं।
प्रियंका गांधी रविवार को राजस्थान में टोंक जिले के निवाई के पास झिलाय में जनसभा को संबोधित कर रही थी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि देश में शासन कर रहे भाजपा नेताओं में इतना अहंकार आ गया है कि वे भूल चुके हैं कि उन्हें सत्ता में कौन लाया। वे जिस जनता के बल सत्ता में आये, उसे भूल चुके है।
उन्होंने कहा कि नेता सता में आने के बाद भूल जाता है कि उसे सत्ता मे लाया कौन, यह बात उसे कभी नहीं भूलनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि खुद को भूमि पुत्र कहने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करोड़ों के काफिले में चल रहे हैं और महंगाई को भूल गए हैं, अपने उद्योगपति मित्रों को आगे और जनता को पीछे रखते है।
प्रियंका गांधी ने भाजपा सरकार की नीतियां अमीरी को आगे बढ़ाने एवं गरीबों के लिए कुछ नहीं करने की बताते हुए है कि मोदी जब विदेश से आते हैं और बाद में पता चलता है कि वे अपने उद्योगमित्रों के लिए डील कर आए। उन्होंने कहा कि क्या ऐसी सरकार चाहिए जो कुछ गिने चुने अमीरों को आगे बढाए या ऐसी सरकार चाहिए जो जनता के बिजली के बिल एवं कर्जा माफ कर दे।
उन्होंने कहा कि इतनी महंगाई क्यू हैं, रोजी रोटी के लिए थोड़े बहुत पैसे मिलते हैं तो देश भर में सिलेण्डर करीब एक हजार रुपए का है जबकि राजस्थान में कांग्रेस सरकार 500 रुपए में सिलेण्डर दे रही है लेकिन भाजपा के नेताओं को महंगाई से कोइ लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि यह नौबत क्यूं आई कि देश में प्रदेश सरकारों को महंगाई राहत शिविर लगाने पड़े। उन्होंने कहा कि देश में तेल इतना महंगा क्यू हैं, यह सवाल उठाने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हाल में ज्यादा बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश में लोगों का काफी नुकसान हुआ लेकिन वहां कांग्रेस सरकार ने लोगों की मदद का पयास किया।
प्रियंका गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि लेकिन प्रधानमंत्री के मित्र उद्योग अडानी ने क्या किया, सेव के भाव गिरा दिए, सीमेंट खरीदने गए तो उसके दाम बढ़ा दिए, इनके पीछे कौन है, इनके पीछे प्रधानमंत्री है जिन्होंने देश की संपति को उद्योगपतियों को देने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारी परेशान हैं क्योंकि उनकी पेंशन छीन ली गई और जब देने का समय आता है तो कहते है कि पैसे नहीं है, क्योंकि उद्येागपति मित्रों को हजारों करोड़ के लोन माफ कर है और कर्म़ारियों की पेंशन छीन रहे हैं।
प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी सरकार पेट्रोल एवं डीजल पर टैक्स लगाकर 32 लाख करोड़ प्राप्त किए और इन रुपयों को मनमाने रुप से खर्च कर दिए गए तो जनता के लिए क्या बचता है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इनका ध्यान सिर्फ सरकार को पकड़ कर रखना हैं, इनका ध्यान सिर्फ सत्ता में बने रहने में होता है कि किसी तरह कुर्सी पर बैठे रहे और ये जनता की भलाई नहीं देखते हैं। ये केवल धनवान की जय जय कार करते है और आम जनता की जरुरत एवं समस्या को हल करने का काम नहीं करते हैं।
उन्होंने कहा कि जवान देश की रक्षा के लिए अपनी जान लगाकर काम कर है लेकिन केन्द्र सरकार अग्निवीर ले आई हैं, हर चीज में उद्योगपतियों को आगे रखा और जनता को पीछे रखा गया है। उन्होंने कहा कि पैतालीस सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज है। उन्होंने कहा कि वोट मांगने आते है तो बड़ी बड़ी बाते करते हैं और बीच में धर्म और जाति को ले आते है।
उन्होंने चुनाव को दो राजनीतिक पार्टियों की दौड में कौन आगे आएगा नहीं है, यह जनता के भविष्य का चुनाव हैं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार ने पिछले आठ-नौ सालों में जनता के हक को खत्म किया हैं। सेना में भर्ती के अवसर खत्म कर महंगाई को बढ़ाने का काम किया गया है।
उन्होंने कहा कि अगर भाजपा वापस आएगी तो कांग्रेस ने जो काम किए है वे सब रुक जाएंगे। उन्होंने जनता का आह्वान करते हुए कहा कि अगर वे इस बार सोच समझकर वोट नहीं करेंगे तो वे अपना ही नुकसान करने जा रहे हैं। उन्होंने देश में दो तरह के नेता बताते हुए कहा कि आप ऐसे नेता को चुने जिसके मन में अंहकार नहीं, श्रद्धा हो, वह जनता की मुश्किलों का हल करने वाला हो। उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार चुनिए जैसे राजस्थान में कांग्रेस की गहलोत सरकार पांच साल रही है जो जनता को राहत देने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि देश को आजाद जनता ने कराया है किसी एक आदमी ने देश को आजाद नहीं कराया है। देश आगे बढ़ता है तो उसमें जनता का हाथ होता है लेकिन देश में नई परम्परा चली है और ऐसा लगता है कि जैसे प्रधानमंत्री मोदी एक आदमी ही कर रहे है लेकिन लोग समझदार है, वह हर रोज समस्याओं का सामना कर रहे है और इस बार चुनाव में वोट सोच समझकर देंगे।
प्रियंका गांधी ने कहा कि इस बार जब जनता सरकार चुनने जाएगी तो उसे भाजपा नेताओं से पूछना चाहिए कि केन्द्र सरकार ने राजस्थान को कितनी योजनाए दी। वह पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) पर मौन क्यूं हैं, अगर ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा मिलता तो पूरे इलाके में तरक्की हो जाती। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में रेलवे प्रोजेक्ट को रोका गया, इसके पीछे इनकी क्या सोच थी। उन्होंने कहा कि पहले केन्द्र से योजना के तहत पैसा 90 प्रतिशत राज्यों मे मिलता था लेकिन अब 50 प्रतिशत पैसा ही योजना के तहत आता है, यह कम क्यों किया गया है।
प्रियंका गांधी ने जनता को जनार्दन बताते हुए कहा कि यह देश की राजनीति की परम्परा भी रही है और देश में गरीब सर्वोपरि है जियके आंसू पौंछने चाहिए। उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार गरीब को गरीब और किसान को भगवान समझकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि नेताओं के मन में जनता के प्रति श्रद्धा होनी चाहिए और यह राजस्थान में देखने को मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि आज वह एक नौजवान लड़की से मिली, जिसे गहलोत सरकार की योजना के तहत स्मार्ट मोबाइल फोन मिला है। इस पर उसने राज्य सरकार को धन्यवाद दिया कि उन्हें मोबाइल दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसे यह समझना चाहिए है हम कुछ नहीं दे रहे हैं, यह आपका का हक दे रहे है। यह जो राजस्थान सरकार दे रही है वह आपका हक है।
प्रियंका गांधी ने कहा कि राजस्थान में पुरानी पेंशन मिल रहा है जितनी योजनाएं है और इनके जगह जगह बोर्ड भी लगे हैं जैसे इंदिरा रसोई, चिरंजीवी योजना, मोबाइल की योजना आदि एक से बढ़कर एक जनहित की योजनाएं हैं जिसमें महिलाओं को मोबाइल दिया जा रहा है इससे जानकारी मिलने के साथ उनकी सुरक्षा में भी यह काम आयेगा।
उन्होंने कहा कि जिस सरकार की नीयत सही होती है वह जनता की भलाई के लिए काम करती है और वह ऐसी सरकार गहलोत सरकार है। उन्होंने कहा कि कांग्रस के नेता चाहते हैं कि जनता को उसका हक मिले। उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को देश की सबसे बड़ी योजना बताते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एक हजार इंदिरा रसोई आज और शुरु की गई हैं।
उन्होंने कहा कि वह किसानों से भी मिली तो खुश नजर आ रहे थे कि उनका घर एवं बिजली का बिल शून्य आ रहा है। लोगों को अन्नपूर्णा पैकेट से मिल रहे है जिसके तहत जरुरी खाद्य सामग्री मिल रही है। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने लोगों का विकास और लोगों को आगे बढ़ाने का काम किया है।