प्रियंका गांधी कांग्रेस के समर्थन में प्रचार के लिए 17 को चित्तौड़गढ़ आएंगी

चित्तौड़गढ़। राजस्थान विधानसभा आम चुनाव में कांग्रेस की स्टॉर प्रचारक प्रियंका वाड्रा 17 नवम्बर को चित्तौड़गढ़ एवं डूंगरपुर जिले में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगी।

चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह वजाड़ावत ने आज यहां पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस की महासचिव प्रियंका वाड्रा डूंगरपुर जिले में सागवाड़ा में कांग्रेस के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करने के बाद दोपहर बारह बजे चित्तौड़गढ़ में जिले के पांचों प्रत्याशियों के समर्थन में इदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित करेंगी।

जाड़ावत भाजपा के बागी प्रत्याशी एवं विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के सामने लगातार तीसरा चुनाव लड़ रहे हैं जिनमें वर्ष 2013 में सोनिया गांधी और 2018 में राहुल गांधी इनके समर्थन में बड़ी सभा की थी। हालांकि जाड़ावत पिछले दोनों चुनाव हार गए थे। इस बार आक्या को भाजपा ने फिर मौका नहीं दिया लेकिन वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं।

चित्तौड़गढ़ जिले के पूर्व रालोपा नेता गोपाल भील भाजपा में शामिल

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चित्तौड़गढ़ जिले में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और बेंगू क्षेत्र के भील नेता गोपाल भील मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्र प्रकाश जोशी ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलवाई। इस मौके पर श्री जोशी ने पत्रकारों को बताया कि भील ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में विश्वास व्यक्त करते हुए भाजपा की सदस्यता ली है। भील 2018 में बेंगू विधानसभा से रालोपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन करीब दस हजार मत ही ले पाए थे।