अजमेर में चेटीचंड पखवाडा महोत्सव की प्रचार सामग्री का विमोचन

अजमेर। पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति के तत्वावधान में 11वें चेटीचंड पखवाड़ा महोत्सव के धार्मिक आयोजन की प्रचार सामग्री का विमोचन नगीना बाग स्थित जतोई दरबार में आराध्यदेव झूलेलाल मूर्ति के समक्ष स्वामी दादूराम दरबार साहिब ट्रस्ट के सेवादार भाई फतनदास ने पूजा अर्चना कर करवाया।

अध्यक्ष कवंल प्रकाश किशनानी ने बताया कि इस पखवाडा महोत्सव में शहर की सभी पंचायतों, सामाजिक संगठनों, सिन्धी विद्यालयों, व्यापारिक व धार्मिक संगठनों के सहयोग से शुक्रवार 21 मार्च से 6 अप्रैल तक कुल 17 दिन करीब 39 संस्थाएं मिलकर 51 विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं।

महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि आज भगवान गणेशजी की पूजा अर्चना करने के बाद आराध्यदेव झूलेलाल की विशाल मूर्ति के समक्ष पूजन अर्चना की गई। इस वर्ष प्रचार सामग्री का डिजिटल प्रचार भी किया जा रहा है ताकि देश विदेश में रहने वाले समाज बन्धु व सनातन धर्म प्रेमियों को कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी मिल सके।

उन्होंने बताया कि अजमेर के कई परिवार देश विदेश में रह रहे हैं जो इस समय अजमेर धार्मिक आयोजनों में जुडते हैं व सभी कार्यक्रमों का सोशल मीडिया के जरिये लाइव प्रसारण भी देखते हैं।

विमोचन कार्यक्रम में संरक्षक गिरधर तेजवाणी, कोषाध्यक्ष लाल नाथाणी, प्रकाश जेठरा, जीडी वृंदाणी, राहुल ठारवाणी, मनोज भम्भानी, प्रेम केवलरामानी, सीताराम बच्चानी, महेश झामनानी, राम बालवानी, पुरुषोत्तम तेजवानी, नानक गजवानी, लक्ष्मण लख्यानी, एचके टेकचंदानी, आसान दास पारवानी, प्रकाश कुमार हासानी, नरेश मोटवानी, रुक्मणी वतवानी, भारती दरवानी, अमृता कौर सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।