गुरुग्राम। हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस और सीएम फ्लाइंग ने बुधवार को एक होटल की आड़ में चल रहे देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ कर विदेशी महिलाओं सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां बताया सेक्टर-57 क्षेत्र में होटल की आड़ में रेट फिक्स करके देशी और विदेशी महिलाओं से देह व्यापार कराने की पुष्टि करने के लिए अपने बोगस ग्राहक होटल में भेजे गए। गठित की गई संयुक्त टीम द्वारा भेजे गए बोगस ग्रहाक ने होटल में जाकर रेट फिक्स किया और देह-व्यापार के लिए लड़कियों की मांग की।
बोगस ग्राहक बने पुलिस कर्मचारी को होटल मैनेजर/ संचालकों ने रुपए लेकर देह-व्यापार के लिए लड़कियां उपलब्ध करवा दी तो पुलिस के बोगस ग्राहक ने पुलिस टीम को फोन करके बुलाया तथा होटल से चार विदेशी लड़कियों सहित कुल छह लड़कियों सहित 10 लोगों को काबू किया।
आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में रुपए लेकर देह व्यापार कराने की बात स्वीकार की है। इस सम्बन्ध में पुलिस थाना सेक्टर-56 में अनैतिक दुव्र्यापार (निवारण) अधिनियम, 1956, फॉरेनर एक्ट और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
हिसार : नाले में मिला व्यक्ति का शव
हिसार। हरियाणा पुलिस ने हिसार जिले के हांसी में गांव ढाणा खुर्द में बुधवार एक व्यक्ति का शव एक नाले से बरामद किया है। मृतक की पहचान ढाणा खुर्द निवासी ज्ञानी राम के रूप में हुई है। हांसी पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में भेज दिया है।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत हांसी सदर थाना पुलिस और ज्ञानी राम के परिजनों को दी। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चल पाएगा कि व्यक्ति की मौत नाले में डूबने से हुई है या कोई और कारण है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।