पंजाब नैशनल बैंक ने कृषि प्रसार कार्यक्रम में दी ऋण सम्बन्धी जानकारी

पुष्कर। पंजाब नैशनल बैंक की ओर से पुष्कर शाखा में कृषि प्रसार कार्यक्रम के तहत ग्राहकों को बैंक की ऋण सम्बन्धी और बैंक से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं के बारे में शनिवार को ग्राहकों को जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में चीफ मैनेजर संजय जैन ने ग्राहकों का जानकारी देते हुए बताया कि आज कृषि के क्षैत्र में ग्राहकों का हमारी बैंक जमीन खरीदने से लेकर, फसल उगाने, बीज खरीदने और पॉली हाउस जैसे बडे बिजनेस के लिए लोन देती है।

जिला प्रयोजना अधिकारी राजीविका प्रियंका कोठारी ने बताया कि पहले स्वयं सहायता समूह को बैंक से लोन लेने में बहुत कठिनाइयां आती थी लेकिन अब बैंकों ने उन सभी समस्याओं को हल कर दिया हैं।

ग्रामीण व शहरी सभी क्षैत्रों में महिलाएं अपनी आमदनी बढ़ाने के महिलाओं का समूह बनाकर आसानी से अपना जीवन यापन कर रही है। इसके साथ ही जिन ग्राहकों ने बैंक से ऋण लेकर अपने बिजनेस को बढ़ाया है और चालू किया है। उनसे भी ग्राहकों को रूबरू करवाकर उनके अनुभव से अपने बिजनेस के विस्तार और बढाने के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने का कार्य किया गया।

सूचना : Sabguru news के लिए समाचार भेजनें और विज्ञापन हेतु व किसी अन्य जानकारी के लिए संपर्क करें। M. +91-9887907277, 7737385114 , Email: sabgurunews@gmail.com

कार्यालय :

अजमेर : 6/12 हॉउसिंग बोर्ड कॉलोनी B ब्लॉक, पंचशील नगर अजमेर 305004, राज.
जयपुर : D8, गोवेर्धन कॉलोनी मोहन मार्ग विवेक विहार मेट्रो स्टेशन के पास जयपुर 302019, राज.