शिमला। हिमाचल में पंजाब की युवती ने शिमला निवासी एक युवक पर कथित रूप से दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर आरोपित के विरूद्ध विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है। आरोपी पेशे से कारोबारी है।
पीड़िता ने एक होटल कारोबारी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल करवा लिया है। अब गुरुवार को अदालत के समक्ष युवती के बयान दर्ज किए जाएंगे।
बताया जा रहा है कि शिमला निवासी आरोपी एक राष्ट्रीय पार्टी का उपमंडल स्तर का पदाधिकारी रह चुका है। शहर में वह होटल व्यवसाय से जुड़ा हुआ है, जबकि पीड़ित युवती भी होटल व्यवसाय से जुड़ी है। पीड़िता (33) द्वारा दी गई शिकायत के मुताबिक शिमला के उपनगर खलीनी निवासी आरोपित ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और इसका खुलासा करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़िता की शिकायत पर शिमला पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया और आरोपित के विरूद्ध थाना बालूगंज में आईपीसी की धाराओं 376, 354 व 506 के तहत एफआईआर दर्ज की है तथा कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। अभी तक मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि मामले के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। मामले की तफ्तीश जारी है।