पुष्कर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में पुष्कर से भाजपा प्रत्याशी वर्तमान विधायक सुरेश सिंह रावत अपनी स्थिति मजबूत करते हुए चुनाव प्रचार को गति देने में जुटे हुए हैं।
रावत ने जन आशीर्वाद कार्यक्रम के तहत मंगलवार को बुढ़ा पुष्कर मंडल के डुंगरिया खुर्द, रेवत, मझेवला, कडैल, डुंगरिया कलां, कवंलाई, गुढा, बरड़ा की ढाणी, आनंद नगर, बाडिया बेरा, खोरी, आसन कुंडिया, कानस आदि गांवों में जनसंपर्क किया।
इस दौरान उन्होंने सभी ग्राम वासियों का हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनेगी। पुष्कर क्षेत्र का ऐतिहासिक विकास होगा तथा राम राज्य की संकल्पना साकार रूप लेगी। इसलिए आने वाले 25 तारीख को आपके इस सेवक को एक बार फिर से भारी बहुमत से जिताने के लिए कमल के फूल के सामने वाला बटन दबाकर पुष्कर क्षेत्र के विकास और नरेंद्र मोदी के विश्वास को मजबूत करें।
इससे पहले गांवों की दहलीज में पर पहुंचने पर ग्रामीण विधायक रावत को डीजे, ढोल ढमाको की थाप पर नाचते गाते हुए घोड़ी पर और रथ पर बैठाकर सभा स्थल गांवों की मुख्य हताई तक स्वागत रैली के रूप में लेकर आए। बड़ी बड़ी पुष्प मालाएं पहनाकर तथा साफा बांधकर स्वागत किया। इस दौरान उन्हें फलों, गुड़ आदि से तोल कर अभिनंदन किया गया। ग्रामीणों की भारी तादाद ने जन आशीर्वाद कार्यक्रम में एक नवीन उत्साह का संचार किया।
विधायक रावत ने प्रत्येक गांव में अपने अथक प्रयासों से कराए गए विकास कार्यों से भी ग्रामीणों को रूबरू करवाया। ग्रामीणों ने विधायक रावत को एक स्वर में जिताने का संकल्प दोहराते हुए विधायक रावत के विकास कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की। जन आशीर्वाद कार्यक्रम के दौरान सुरेश सिंह रावत के साथ सभी भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहित समस्त जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।