पुष्कर। विधानसभा चुनावों में पुष्कर से भाजपा प्रत्याशी सुरेश सिंह रावत ने बुधवार को जन आशीर्वाद कार्यक्रम के तहत रूपनगढ़ मंडल के करकेडी, रोडावास, चक पींगलोद, पींगलोद, तित्यारी, गरडा की ढाणी, सिंगला, बाज्या की ढाणी, थल, बांसडा, सिणगारा, रघुनाथपुरा, कल्याणीपुरा, रामगढ़, राजपुरा, नवां, दरदूण्ड, निटूटी, मानपुरा, रामनगर, पनेर आदि गांवों में जनसंपर्क किया।
गांवों के सभी प्रमुख मार्गो और कॉलोनियों में पुष्प मालाएं पहनाकर, साफा बांधकर, फलों व गुड़ से तोलकर विधायक रावत का अभिनंदन किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ढोल ढमाकों की थाप और डीजे की धुनों पर क्षेत्रवासी खूब थिरके। विधायक रावत ने डोर टू डोर, घरों, प्रतिष्ठानों तक पहुंचकर स्थानीय निवासियों से आत्मीय मुलाकात कर आशीर्वाद व समर्थन प्राप्त किया।
विधायक रावत ने अपने संबोधन में ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कांग्रेस सहित सभी विरोधी प्रत्याशियों के षड्यंत्रों से सावधान रहने को कहा। उन्होंने कहा हर विधानसभा चुनाव में घड़ियाली रोना रोने वालों को पुष्कर क्षेत्र की जनता बीते 10 सालों देख रही है। इस बार भी कांग्रेस और सनातन विरोधी जयचंदों के षड्यंत्र को क्षेत्रवासी फेल कर देंगे।
श्री ब्रह्मा जी के क्षेत्र पुष्कर में भारी बहुमत से कमल खिलेगा। वोट की अपील करते हुए उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि अपने पुष्कर विधानसभा क्षेत्र की शांति, सौहार्द्र, भाईचारे को भंग करने और सनातनी ध्वज को फहराने से रोकने के लिए कांग्रेस ने अपनी बी टीम के रूप में कई प्रत्याशियों को भाजपा को हराने के मकसद से खड़ा किया है। इनका विकास और कल्याण से कोई लेना-देना नहीं।
इन षड्यंत्रकारी ताकतों से हमें हमारे पुष्कर क्षेत्र को बचाना है। अतः आने वाले 25 तारीख को आपके इस सेवक को एक बार फिर से भारी बहुमत से जिताने के लिए कमल के फूल के सामने वाला बटन दबाकर पुष्कर क्षेत्र के विकास और नरेंद्र मोदी के विश्वास को मजबूत करें। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनेगी और पुष्कर क्षेत्र का ऐतिहासिक विकास होगा।