पुष्कर से बसपा उम्मीदवार शाहबुद्दीन का सेंदरिया, ककलाना और हटूंडी में जनसंपर्क

अजमेर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में पुष्कर सीट से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार शाहबुद्दीन देशवाली ने सोमवार को गांव सेंदरिया, ककलाना और हटूंडी में सघन जनसंपर्क कर मतदाताओं से वोट और समर्थन मांगा।

उन्होंने सेंदरिया गांव की हताई पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मतदाताओं से कहा कि अपने वोट की कीमत पहचाने तथा भ्रम और झूठ की राजनीति करने वाली भाजपा और कांग्रेस के किसी प्रलोभन में ना आएं। झूठा वादा करने वालों को सबक सिखाएं। एकजुट और एकराय बनाकर गांव के विकास करने वाले को विजयी बनाएं। उन्होंने सभी से चुनाव चिन्ह हाथी पर वोट करने की अपील की साथ मान सम्मान करने वाले गणमान्यजनों का आभार जताया। इस मौके पर गांव के मौलाना, हाजी साहब, जमील चीता, नेनू भाई चीता, मदन चीता, गणपत सिंह रावत, जयराम समेत बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

ककलाना गांव में अपार जनसमर्थन के बीच ग्रामीण सेवानिवृत फौजी साहब, कूका भाई ने शाहबुद्दीन की सादगी को मिसाल बताते हुए कहा कि बीते जितने भी चुनाव हुए हमने सबको देख लिया, इस बार अपने प्रत्याशी को विजयी बनाएंगे। गांव की चिंता ग्रामीण परीवेश में रहने वाला ही कर सकता है। ग्रामीणों ने हाथ उठाकर शाहबुद्दीन को समर्थन देने का भरोसा दिलाया साथ ही साफा बांधकर तथा माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

बसपा उम्मीदवार शाहबुद्दीन ने हटूंडी गांव व आस पास की ढाणियों तक पहुंच कर जनसंपर्क किया। हटूंडी के मुख्य बाजार तथा घर घर पहुंचकर वोट की अपील की।