पुष्कर मेले में एएसपी के सहायक की चोरी गई पिस्तौल बरामद

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के पुष्कर मेले के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सहायक की सरकारी चोरी गयी पिस्तौल और कारतूस बरामद करके आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

आरोपियों की गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने 3500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे और 1000 होटलों/ ढाबों की तलाशी ली। अन्ततः आरोपी चोरों को शामली (उत्तर प्रदेश) राजमार्ग से गिरफ्तार कर लिया गया।

अजमेर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि 15 नवम्बर को पुष्कर मेला मैदान पर ड्यूटी के दौरान भारी भीड़ के में अज्ञात लोग ड्यूटी पर तैनात सुरेश देवंदा (31) की पिस्तौल चुरा ले गये। उन्होंने बताया कि पुष्कर-अजमेर से लेकर कई राज्यों में तलाशी के बाद दो महिलाओं सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया।

वंदिता राणा ने बताया कि सन्नी शर्मा (30), ऋषि चौधरी (22), रणजीत सिंह (25), ज्ञानवती (38) और प्रिया (19) को गिरफ्तार किया गया है। एक को छोड़कर सभी हरिद्वार के हैं। उन्होंने बताया कि इनसे पिस्तौल के साथ ही 10 कारतूस भी बरामद कर लिए गए हैं। इनके आठ राज्यों में आपराधिक रेकॉर्ड हैं, जिसकी तथ्यात्मक जानकारी जुटाई जा रही है।