देसी और विदेशी सैलानियों से अटी तीर्थराज की गलियां
15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर होगा महास्नान
कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत ने किया झंडारोहण
पुष्कर/अजमेर। राजस्थान में अजमेर के तीर्थराज पुष्कर में शनिवार से अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेला-2024 का विधिवत शुभारंभ हो गया। जलसंसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने मेला मैदान पर विधिवत मंत्रोच्चार तथा ध्वजारोहण के साथ मेला का शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रसिद्ध नगाड़ा वादक नाथूलाल ने नगाड़ा बजाकर जहां मैदान पर मौजूद देशी-विदेशी पर्यटकों एवं ग्रामीणों को मंत्रमुग्ध किया वहीं मेले का जयघोष भी किया। मेले के शुभारंभ में स्कूली छात्राओं ने राजस्थानी गीत पर नृत्य पेश कर यहां की लोकसंस्कृति को जीवन्त किया।
पुष्कर मेला मैदान पर प्रशासनिक शिविर भी शुरू हो गया। मेले के शुभारंभ मौके पहले दिन कैमल रैली का भी आयोजन हुआ, जिसके जरिये कैमल संवर्धन एवं संरक्षण का संदेश देकर रेगिस्तान के जहाज के प्रति सरकार ने गम्भीरता दिखाई साथ ही 51 ऊंट गाडिय़ों का प्रदर्शन लोकलुभावन बन गया। शाम को पवित्र पुष्कर सरोवर पर 51 हजार दीपकों का दीपदान का भव्य आयोजन हुआ।
15 नवंबर तक चलने वाले पुष्कर मेले में देशी विदेशी पर्यटकों के लिए विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इनमें मांडना प्रतियोगिता, फुटबॉल मैच, लगान क्रिकेट, मटका रेस, रस्साकशी, लम्बी मूछ प्रतियोगिता, लंगड़ी टांग, सतौलिया, साफा बांधो जैसी प्रतियोगिता आयोजित होगी। साथ ही विभिन्न पशु प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। सभी के विजेताओं को मेला मैदान पर 15 नवंबर को आयोजित होने वाले समापन समारोह में पुरूस्कृत किया जाएगा। मेले के दौरान प्रतिदिन सांस्कृतिक संध्या तथा भजन गायक अनूप जलोटा तथा कैलाश खेर भी क्रमशः 12 एवं 14 नवंबर को प्रस्तुति देंगे।
उल्लेखनीय है कि पुष्कर का धार्मिक मेला पंचतीर्थ स्नान के साथ कार्तिक एकादशी 12 नवंबर से शुरु होकर कार्तिक पूर्णिमा 15 नवंबर तक भरेगा, जिसमें लाखों श्रद्धालुओं द्वारा पवित्र सरोवर में धार्मिक स्नान होगा। इस दिन सरोवर की महाआरती के साथ पुष्कर मेला सम्पन्न होगा। मेले में आने वाले श्रद्धालु भगवान ब्रह्माजी का भी आशीर्वाद ले रहे हैं।
झंडारोहण के साथ ही मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी हुआ। अंतरराष्ट्रीय नगाड़ा वादन नाथूराम सोलंकी एण्ड पार्टी ने शानदार नगाड़ा की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम में काफी संख्या में विदेशी पर्यटक भी मौजूद रहे तथा अपने कैमरों में मेले की झलकियां कैद करते हुए नजर आए। अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर कैमल रैली का शुभारंभ किया।
मेले में पशुपालकों व श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मेलार्थियों के मनोरंजन के लिए इस बार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। मेले में कानून व शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए अजमेर समेत संभाग के विभिन्न थानों से अतिरिक्त पुलिस जाप्ता पहुंच गया। ब्रह्मा मंदिर सहित प्रमुख मंदिरों एवं घाटों पर सशस्त्र जवान एवं सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। भीड़ भाड़ वाले इलाकों में नगर परिषद ने सीसी टीवी कैमरें लगाएं हैं।
सभी 52 घाटों पर दीपदान महोत्सव
पुष्कर मेले के शुभारंभ के मौके पर शनिवार की शाम को निजी व सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों व स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से सरोवर के सभी 52 घाटों पर 51 हजार दीप जलाकार दीपदान किया। गऊघाट, ब्रह्म घाट, बद्री घाट, यज्ञ घाट, वराह घाट, गणगौर घाट, जयपुर घाट समेत 7 प्रमुख घाटों पर महाआरती हुई। दीपदान के लिए सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं को अलग अलग घाट आवंटित किए गए।
रेतीले धोरों पर नेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल
पुष्कर मेले में रेतीले धोरों पर 6 दिवसीय नेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल में सैंड आर्टिस्ट अजय रावत बालू मिट्टी से प्रदेश के गौरवशाली इतिहास व संस्कृति की कलाकृतियां बनाकर मेले में आने वाले देशी विदेशी सैलानियों को आकर्षित करेंगे। रावत ने बताया कि पुष्कर मेले के दौरान कपालेश्वर मंदिर के पीछे वाटर वर्क्स चौराहे पर 14 नवंबर तक नेशनल सैंड़ आर्ट फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए बालू मिट्टी से विभिन्न आकर्षक कलाकृतियां तैयार की गई है। बताया कि सैंड़ आर्ट के माध्यम से राजस्थान के गौरवशाली इतिहास, लोक कला व संस्कृति, पर्यावरण, समुद्र, रेगिस्तान आदि का चित्रण किया जाएगा।