अजमेर। राजस्थान में अजमेर के तीर्थराज पुष्कर में विश्व विख्यात अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला-2023 आगामी नवम्बर में भरेगा।
पंचतीर्थ स्नान का धार्मिक मेला एकादशी 23 से 27 नवम्बर कार्तिक पूर्णिमा तक भरेगा जबकि इसके पहले चरण वाले श्री पुष्कर पशु मेला के आयोजन में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कटौती कर दी गई है।
राज्य में आगामी 25 नवम्बर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान को देखते हुए पशु मेला 14 से 20 नवम्बर तक आयोजित होगा ताकि दूरदराज से आये लोग समय पर अपने घर पहुंच कर मतदान वाले दिन मतदान कर सकें।
अजमेर मेला सलाहकार समिति ने इसका निर्णय कर पुष्कर पशु मेले को इस बार पन्द्रह दिन चलाने के बजाय सात दिनों के लिए समेट दिया है। इस दौरान जनकल्याणकारी प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी निरस्त कर दिया गया है।