पुष्कर-मेड़ता रेल परियोजना का कार्य शुरू, पर्यटन को मिलेगा लाभ : सुरेश सिंह रावत

अजमेर। पुष्कर-मेड़ता रेल परियोजना अब धरातल पर आकार लेने लगी है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत पुष्कर और मेड़ता के बीच 51.34 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का निर्माण किया जाएगा। इससे दोनों शहरों के बीच यात्रा का अनुभव सरल और सुलभ होगा। साथ ही क्षेत्रीय विकास को भी गति मिलेगी।

रेलवे मंत्रालय ने इस परियोजना के पहले चरण के लिए 97 करोड़ रुपए की लागत से कार्य प्रारंभ कर दिया है। पंजीकृत ठेकेदारों को टेंडर जारी कर कार्यादेश सौंपा गया है और ठेकेदारों ने काम शुरू कर दिया है। पुष्कर रेलवे स्टेशन के पास नए प्लेटफार्म और कर्मचारियों के आवास निर्माण का काम भी शुरू हो चुका है। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

इस परियोजना के तहत पुष्कर से मेड़ता तक अंडर और ओवर ब्रिज भी बनाए जाएंगे। जो रेलवे ट्रैक पर यातायात और रेल संचालन को और सुगम बनाएंगे। निर्माण कार्य की निगरानी के लिए रेलवे इंजीनियरों की तैनाती की गई है और रेलवे स्टेशन पर एक ऑफिस भी खोला गया है।

राज्य के कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत ने इस परियोजना के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह रेल परियोजना पुष्कर में पर्यटन को एक नया मुकाम देगी। बेहतर यातायात और रेल कनेक्टिविटी से पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी। इससे स्थानीय व्यापार और आर्थिक स्थिति को भी मजबूती मिलेगी।

उन्होंने कहा यह परियोजना न केवल पुष्कर, बल्कि समग्र क्षेत्र के लिए एक ऎतिहासिक कदम साबित होगी। जो विकास और समृद्धि की नई राह खोलेगी। मैं पुष्कर के विकास में कोई कमी नहीं रहने दूंगा। इस रेल परियोजना के पूर्ण होने के बाद पुष्कर में पर्यटकों की संख्या में इज़ाफा होगा। इससे स्थानीय निवासियों के लिए नए रोजगार अवसर उत्पन्न होंगे और क्षेत्र का आर्थिक विकास तेजी से होगा।