पीडब्ल्यूडी पर शर्तों, नियमों के उल्लंघन का आरोप
अजमेर। राजस्थान में अजमेर से 26 किलोमीटर दूर नसीराबाद छावनी परिषद के ओवरसियर ने गुरुवार को नसीराबाद-ब्यावर मार्ग रेलवे लाईन पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के काम को रुकवा दिया।
नसीराबाद छावनी परिषद के अधिशासी अधिकारी डॉक्टर नीतिश कुमार गुप्ता ने बताया कि यह रोक रक्षा सम्पदा अधिकारी जोधपुर के निर्देश पर की गई। सूत्रों ने बताया कि रेलवे पुलिया ओवरब्रिज का निर्माण पिछले छह साल से चल रहा है। बार-बार निर्देशों के बावजूद सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी की गई अनुमतियों की कार्य शर्तों व नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था।
रक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार प्रत्येक निर्माण कार्य के लिए कुछ नियम और शर्तें निर्धारित की जाती है जिनका पालन करना अनिवार्य होता है। इस रेलवे पुलिया निर्माण के लिए जारी की गई वर्किंग परमिशन में भी विशेष शर्तों की गई थीं। रक्षा संपदा अधिकारी जोधपुर की ओर से समय-समय पर इस कार्य में इन शर्तों की अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को पत्राचार के माध्यम से निर्देश दिए गए थे।
बार-बार निर्देश देने के बाद भी सार्वजनिक निर्माण विभाग उन शर्तों का सही तरीके से पालन नहीं कर रहा था जिसके कारण रक्षा संपदा अधिकारी जोधपुर में इस निर्माण कार्य को तुरंत प्रभाव से रोकने के आदेश जारी किए। इन आदेशों के तहत QRT ने रेलवे पुलिया निर्माण कार्य को रुकवा गया।